Jaipur मंदिर के पास वाइन बार, 30 से 120 मीटर की दूरी पर दिया ठेका

Jaipur मंदिर के पास वाइन बार, 30 से 120 मीटर की दूरी पर दिया ठेका
 
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर आबकारी विभाग नशेड़ियों के लिए ठेका खोलने को सारे नियम दरकिनार कर देता है। इसके लिए न तो स्कूल से दूरी देखी जाती है और ना ही मंदिरों से। ऐसा ही मामला चांदपाेल बाजार स्थित गाेविन्द रावजी के रास्ते के नुक्कड़ पर देखने को मिला। यहां पर सभी नियम ताक पर रखकर नियम विरुद्ध ठेका खुलवा दिया। मंदिर से 200 मीटर के दायरे में शराब की दुकान नहीं खोल सकते, इसके बावजूद 80 से 250 साल पुराने 8 मंदिरों से महज 30 से 120 मीटर की दूरी पर शराब का ठेका खोल दिया। इसकाे लेकर स्थानीय लाेग कई बार आपत्ति दर्ज करवा चुके हैं, इसके बावजूद यहां 27 माह से बेधड़क शराब की बिक्री की जा रही है।

स्थानीय लाेगाें की आपत्ति है कि चांदपोल बाजार गोविन्द रावजी के रास्ते के नुक्कड़ पर जून 2022 से शराब की दुकान खुली हुई है। स्थानीय निवासी जगदीश खंडेलवाल ने बताया कि शराब की दुकान खुलने से यहां पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। जिसके कारण गली का माहौल खराब रहता है। लाेग दुकान के बाहर ही खड़े हाेकर शराब पीते रहते हैं। चांदपाेल बाजार में गाेविन्द रावजी के रास्ते के नुक्कड़ पर ही शराब की दुकान हाेने के कारण अंदर बसे लाेगाें का मुख्य मार्ग यहीं है। ऐसे में महिलाओं व बच्चियाें का ताे शाम के समय निकलना ही मुश्किल हाे जाता है।

250 साल पुराने मदन मोहनजी मंदिर से 60 मीटर की दूरी पर है ठेका, यहां पर ही शिवालय है

बड़ाया चाैक में करीब 100 साल पुराना सीतारामजी का मंदिर है, जाे देवस्थान विभाग में भी रजिस्ट्रड है। इससे शराब ठेके की दूरी 120 मीटर है। सीतारामजी मंदिर के सामने ही अखाड़ा वाले बालाजी मंदिर, शिव पंचायत भी विराजमान है। चांदपाेल बाजार राेड के डिवाइडर पर हनुमानजी, शिवालय व शनि देव सहित अन्य प्राचीन मंदिर हैं। इनसे ठेके की दूरी करीब 200 मीटर है। चांदपाेल बाजार से छोटी चौपड़ की तरफ बरामदों के बाहर एक शिवजी का छोटा मंदिर है, इससे ठेके की दूरी करीब 100 मीटर है। काे भी शिकायतें कर चुके हैं। जन विराेध काे देखते हुए शराब दुकान काे दूसरी जगह शिफ्ट करने का था, लेकिन वहां पर भी विराेध सामने आ गया। अभी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं करेंगे। अन्य जगह ढूंढ रहे हैं।