Jaipur में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज
जयपुर न्यूज़ डेस्क, जयपुर में फ्रेंडशिप कर एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी करने के धोखे में रखकर तीन साल तक रेप करता रहा। चित्रकूट नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी बॉयफ्रेंड ने खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चित्रकूट) जहीर अब्बास कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मानसरोवर निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर है। साल-2020 में उसकी मुलाकात रविकांत से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी रविकांत ने उससे दोस्ती कर ली। उसकी मदद की कहकर इमोशनल ब्लैकमेल करने लगा। रविकान्त के अच्छा साथी होने के चलते नजदीकी बढ़ गई।
आरोप है कि अक्टूबर-2020 में आरोपी रविकान्त से अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर पिछले तीन सालों तक देहशोषण करता रहा। लम्बे समय बीतने के बाद पीड़िता ने शादी करने का दबाव बनाया। शादी करने की पीछे पड़ता देखकर आरोपी ने मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने चित्रकूट नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।