Bhilwara बिजौलिया के अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत

Bhilwara बिजौलिया के अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत
 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया कस्बे के तेजाजी चौक स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आज एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर गलत इंजेक्शन लगाने से मौत होने का आरोप लगाया। इधर हॉस्पिटल प्रशासन का कहना है कि हार्ट फैल होने से उसकी मौत हुई है न कि इंजेक्शन लगाने से। मामला बढ़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव को भीलवाड़ा जिला अस्पताल ले जाकर पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इस दौरान हॉस्पिटल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई।


डिग्गी मालपुरा निवासी बासत खान (40) आज सुबह खुजली, इंफेक्शन और पैरों में दाद के इलाज के लिए बिजौलिया की एक निजी हॉस्पिटल में बाइक पर आया था। हॉस्पिटल स्टाफ ने उसे इंजेक्शन लगाया, थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। यह देखकर मरीज के साथ आए उसके परिजनों ने गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए शोर मचाना शुरू कर दिया।

परिजन फारुख अली और अब्दुल मोईन ने बताया कि रोगी खुद चलकर हॉस्पिटल में आया था। इंजेक्शन लगाते ही थोड़ी देर में मौत हो गई। स्टाफ ने गलत इंजेक्शन लगाया, जिससे उसकी मौत हो गईl जबकि पहले भी दो बार उपचार के लिए यहां मरीज आया हुआ है। हमने स्टाफ को कहा था कि मरीज को इंजेक्शन सूट नहीं करती है, इसे इंजेक्शन मत लगाओ।