Pratapgarh पशु बाड़े में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक, FIR

Pratapgarh पशु बाड़े में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक, FIR
 
प्रतापगढ़ न्यूज़ डेस्क, प्रतापगढ़ में एक युवक का शव घर में बने पशु बाड़े में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला। जिसके बाद आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई।सुहागपुर थाना अधिकारी रमेश चन्द्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कांगाखोर गांव में दशरथ पुत्र गोमजी मीणा का अपने घर में ही बने पशु बाड़े में संदिग्ध अवस्था में शव लटका हुआ है। इसके बाद पुलिस में मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतरवाकर जिला चिकित्सालय की मॉर्च्युरी में रखवाया। वहीं युवक के पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि यह हत्या या आत्महत्या है पुलिस इसकी निष्पक्ष जांच करें। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।बता दें कि दशरथ 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था।