Diwali 2024 ये क्रिकेटर जो पत्नी संग मनाएंगे अपनी पहली दिवाली, टीम इंडिया के लिए दिखा चुके हैं जलवा, देखें वीडियो

Diwali 2024 ये क्रिकेटर जो पत्नी संग मनाएंगे अपनी पहली दिवाली, टीम इंडिया के लिए दिखा चुके हैं जलवा, देखें वीडियो
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।इन दिनों दिवाली की धूम हर तरफ मची हुई है। क्रिकेट की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेटर्स हर त्योहार को खूब धूमधाम से मनाते हैं और दिवाली पर भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।वैसे हम यहां टीम इंडिया के उन युवा स्टार खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो पत्नी संग इस बार पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।

<a href=https://youtube.com/embed/6CAlP9Iegdc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6CAlP9Iegdc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">
चेतन सकारिया - भारत के स्टार गेंदबाज चेतन सकारिया ने इसी साल 14 जुलाई को अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी रचाई। इस स्टार क्रिकेटर ने पिछले साल दिसंबर में सगाई की थी और फिर कुछ महीने बाद शादी भी कर ली। ऐसे में चेतन और मेघना पहली बार एक साथ दिवाली मनाएंगे। मेघना जामबूचा बेहद सुंदर हैं ।

IND vs NZ के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए उससे पहले टीम इंडिया कहां मनाएगी दीवाली, देखें वीडियो
 

वह अपनी सुंदरता की वजह से ही सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।चेतन सकारिया ने आईपीएल में काफी जलवा दिखाया है और अब वह आने वाले टाइम में भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।

IND vs NZ के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए उससे पहले टीम इंडिया कहां मनाएगी दीवाली, देखें वीडियो
 

वेंकटेश अय्यर- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में केकेआर के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति रघुनाथन से 2 जून 2024 को शादी की थी।ऐसे में वेंकटेश और श्रुति रघुनाथन भी पहली बार दिवाली सेलिब्रेट करेंगे।वेंकटेश अय्यर चर्चाओं में रहने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं।

IND vs NZ दिवाली का फुस्स पटाखा साबित हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, क्या सीरीज के आखिरी टेस्ट में मचाएगा तहलका, देखें वीडियो
 

प्रियांक पांचाल- भारत के घरेलू क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी प्रियांक पांचाल ने भी मार्च 2024 में शादी की थी। गुजरात क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्पोर्ट्स साइकोलॉजिस्ट कालना शुक्ला से उन्होंने धूमधाम से शादी रचाई थी।इस कपल की भी पहली दिवाली यह रहने वाली है।
दिवाली पर कई खिलाड़ी होंगे मालामाल, जानिए IPL Retention को फ्री में कब और कहां देखें लाइव-VIDEO