IND vs BAN 2nd Test टीम इंडिया की कानपुर टेस्ट में जीत हो गई तय, मिला इतने रनों का लक्ष्य

IND vs BAN 2nd Test टीम इंडिया की कानपुर टेस्ट में जीत हो गई तय, मिला इतने रनों का लक्ष्य
 

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कानपुर में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश की दूसरी पारी को 146 रनों पर ढेर कर दिया। मेहमान टीम बांग्लादेश से 52 रन पीछे थी।ऐसे में वह 94 रन की बढ़त ही हासिल कर सकी। बांग्लादेश ने ऐसे में भारत के सामने जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य रखा है।  बांग्लादेश की दूसरी पारी की बात करें तो शदमान इस्लाम ने मुश्किल वक्त में 101 गेंदों में 10 चौके की मदद से 50 रन की पारी खेली। वहीं मुश्फिकुर रहीम ने 63 गेंदों में  37 की पारी खेली।

वहीं जाकिर हसन 10 और नजमुल हुसैन शांतों 19 रन बना सके।भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लेने का काम किया। वहीं जसप्रीत बुमराह को दो विकेट मिले और आकाश दीप ने 1 विकेट झटका।मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था।

बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 233 रन बना सकी।मेहमान टीम के लिए धाकड़ बल्लेबाज मोमिनुल हक ने 194 गेंदों में 17 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 107 रन की पारी खेली।पहली पारी में भारत के लिए बुमराह ने तीन विकेट झटके थे।

वहीं सिराज, अश्विन और आकाश दीप ने 2-2 विकेट लिए और जडेजा को एक विकेट मिला। इसके जवाब में भारत ने 9 विकेट पर 285 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत के लिए जायसवाल ने 72 और केएल राहुल ने 68 रन बनाए। विराट कोहली ने 47 और शुभमन गिल ने 39 रन बनाए। वहीं बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट लिए।