IND vs NZ के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए उससे पहले टीम इंडिया कहां मनाएगी दीवाली, देखें वीडियो

IND vs NZ के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, जानिए उससे पहले टीम इंडिया कहां मनाएगी दीवाली, देखें वीडियो
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया को पहले दो टेस्ट मैचों के तहत हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज भी गंवाई है। वहीं भारतीय टीम 1 नवंबर से  तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच भी खेलेगी।

<a href=https://youtube.com/embed/6CAlP9Iegdc?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/6CAlP9Iegdc/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इन दिनों दिवाली की तैयारियां चल रही हैं।बड़ा और अहम सवाल यह भी है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी दिवाली कहां मनाएंगे। भारतीय टीम मैनेजमेंट ने मैच से एक दिन पहले 30 और 31 अक्टूबर को प्रैक्टिस सेशन रखा है, जहां सभी प्लेयर्स का मौजूद होना अनिवार्य है।

IND vs NZ दिवाली का फुस्स पटाखा साबित हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, क्या सीरीज के आखिरी टेस्ट में मचाएगा तहलका, देखें वीडियो
 

इसके लिए किसी भी प्लेयर को छूट नहीं दी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी प्लेयर्स होटल में ही दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। आखिरी मैच भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगा। सिर्फ इज्जत बचाने के लिए ही नहीं बल्कि प्वाइंट्स टेबल में फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम को आखिरी टेस्ट जीतना ही होगा।

दिवाली पर कई खिलाड़ी होंगे मालामाल, जानिए IPL Retention को फ्री में कब और कहां देखें लाइव-VIDEO
 

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह सीरीज किसी भी बुरे सपने से कम नहीं होगी। उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट में जब भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हुई तो उनके टॉस के फैसले पर सवाल उठे। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार उनकी कप्तानी पर धब्बा लगा गई है। न्यूजीलैंड ने टेस्ट के इतिहास में भारत दौरे पर पहली टेस्ट सीरीज जीती। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे बड़े बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 1-1 अर्धशतक लगा सके हैं।

IND vs NZ सीरीज गंवाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा करेंगे बड़े बदलाव, तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऐसी होगी प्लेइंग XI