Travis Head ने बल्ले से नहीं अब गेंद से कमाल कर रचा इतिहास, तोड़ दिया भारतीय दिग्गज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड

Travis Head ने बल्ले से नहीं अब गेंद से कमाल कर रचा इतिहास, तोड़ दिया भारतीय दिग्गज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। धाकड़ खिलाड़ी ट्रेविस हेड बल्ले के साथ -साथ गेम से भी कमाल करके सुर्खियां बटोर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ट्रेविस हेड ने घातक गेंदबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। आखिरी वनडे मैच में डीएलएस मेथर्ड से ऑस्ट्रेलियाई टीम को 49 रनों से जीत मिली। इस सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.2 ओवर्स में 309 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

IND VS BAN 2nt Test LIVE बांग्लादेश का स्कोर 206/6, मोमिनुल हक के बल्ले से निकला शतक
 

वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी में विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का कमाल देखने को मिला, जिन्होंने कुल 4 विकेट हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हरभजन सिंह का 22 साल पुराना का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया।

IND vs BAN चौथे दिन भी बारिश बिगाड़ेगी खेल, कानपुर से मौसम को लेकर आया बड़ा अपडेट
 

जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेविस हेड पिछले एक साल से अपनी खतरनाक बल्लेबाजी के लिए लगातार चर्चा का विषय बने हुए हैं। लेकिन ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में उनका एक अलग ही स्वरूप देखने को मिला।

6, 6, 6, 6, 4...अंग्रेज बल्लेबाज ने मचाया जमकर गदर, IPL के सबसे महंगे गेंदबाज की उधेड़ी बखिया
 

हेड ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से कमाल दिखाते हुए सिर्फ 6.2 ओवर्स की गेंदबाजी में 28 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।इस दौरान हेड ने बेन ड्यूकेट, जैक बेथहेल, ब्रेंडन कार्से और आदिल रशीद को अपना शिकार बनाया। साथ ही वह ब्रिसट्ल के मैदान पर वनडे में विदेशी स्पिन गेंदबाज के तौर पर ट्रेविस  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं यदि इस मैदान पर एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजी का रिकॉर्ड देखा जाए तो वह आदिल रशीद के नाम है, वहीं इस सूची में ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं।

ब्रिस्टल में एक वनडे मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले स्पिन गेंदबाज
आदिल रशीद - 27 रन देकर 5 विकेट (बनाम आयरलैंड, साल 2017)

ट्रेविस हेड - 28 रन देकर 4 विकेट (बनाम इंग्लैंड, साल 2024)

हरभजन सिंह - 46 रन देकर 4 विकेट (बनाम श्रीलंका, साल 2002)

आदिल रशीद - 34 रन देकर 3 विकेट (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2017)

ब्रैड हॉग - 42 रन देकर 3 विकेट (बनाम इंग्लैंड, साल 2005)