Virat Kohli ने तोड़ा सचिन का एक और महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मच गई खलबली

Virat Kohli ने तोड़ा सचिन का एक और महारिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में मच गई खलबली
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। कानपुर में जारी दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी के तहत विराट कोहली ने 47 रन बनाए।अपनी इस पारी के दौरान ही विराट कोहली ने महारिकॉर्ड बनाने का काम किया। विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।  बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 27 हजार रनों का रिकॉर्ड अब विराट कोहली के नाम हो गया है।

IND  vs BAN टीम इंडिया के पास कानपुर टेस्ट जीतने का मौका, आखिरी दिन करना होगा ये काम
 

उन्होंने 594 वीं पारी में इस कारनामे को अंजाम दिया। सचिन तेंदुलकर ने 623 पारियों में 27 हजार रनों का आंकड़ा हुआ था। यही नहीं कुमार संगकारा ने 648 और रिकी पोंटिंग ने इस आंकड़े के लिए 650 पारियां खेली थीं।सचिन-संगकारा और पोंटिंग ने मिलकर 234 अंतर्राष्ट्रीय  शतक लगाए हैं।

IND vs BAN कानपुर टेस्ट में 5वें दिन क्या बारिश बनेगी विलेन, वेदर रिपोर्ट से जानिए कैसा रहेगा मौसम
 

लेकिन इसके बावजूद विराट तेजी से रन बनाने के मामले में  अब इन तीनों दिग्गजों से आगे निकल रहे हैं। विराट ने 27 हजार रनों के आंकड़ों को तो छुआ लेकिन ये खिलाड़ी अपना अर्धशतक मैच में पूरा नहीं कर सका। किंग कोहली ने मुकाबले की पहली पारी में 35 गेंदों में 47 रन की पारी का योगदान दिया।

IND vs BAN Highlights कानपुर टेस्ट के चौथे दिन का खेल समाप्त, दूसरी पारी में मेहमान टीम का स्कोर 26/2
 

विराट कोहली शाकिब अल हसन की गेंद पर आउट हुए।विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक ही अर्धशतक जमा पाए हैं।हालांकि कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में विराट कोहली कितने रन बना पाते हैं, यह तो देखने वाली बात रहती है। लंबे वक्त से विराट कोहली से दमदार पारी की उम्मीद की जा रही है।टीम इंडिया की निगाहें कानपुर टेस्ट भी जीतने पर हैं, ताकि सीरीज भी अपने नाम की जा सके।