Abhishek Sharma के बर्थडे पर युवराज सिंह ने अनोखे अंदाज में दी बधाई, सामने आया वीडियो

Abhishek Sharma के बर्थडे पर युवराज सिंह ने अनोखे अंदाज में दी बधाई, सामने आया वीडियो
 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के स्टार अभिषेक शर्मा ने हाल के समय में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन दूसरे ही मैच में तूफानी शतक जड़कर उन्होंने महफिल लूटी थी। अभिषेक शर्मा की जब भी चर्चा होती है तो पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का भी नाम आता है, क्योंकि इस युवा खिलाड़ी को यहां तक पहुंचाने में उनका योगदान रहा है।वैसे आज यानि 4 सितंबर को अभिषेक शर्मा का बर्थडे है।

Virat Kohli अपने टेस्ट करियर में ऐतिहासिक रिकॉर्ड के पहुंचे करीब, दिग्गज के खास क्लब में मारेंगे एंट्री
 

 

युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।युवी ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए अभिषेक शर्मा का अभ्यास का वीडियो शेयर किया है। युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में बधाई देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे अभिषेक, उम्मीद है आप जितने छक्के मारते हैं, इस साल उतने सिंगल्स भी लेंगे। मेहनत करते रहिए।”  बता दें कि युवराज सिंह ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो उन्हें ट्रेन करते हुए नजर आ रहे हैं।

 भारतीय पिचों पर आग उगलता है ये भारतीय गेंदबाज, क्या चयनकर्ता देंगे बांग्लादेश के खिलाफ मौका 
 

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अभिषेक शर्मा हर गेंद पर बड़ी हिट मारने का प्रयास कर रहे हैं तो इसे देखकर युवी कहते हैं कि सिंगल भी ले ले महाराज।अभिषेक शर्मा खासतौर से अपनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए ही जाने जाते हैं।

पाकिस्तान की शर्मनाक हार की आंच भारत तक आई, रोहित शर्मा और गंभीर की टेंशन बढ़ाई
 

आईपीएल में भी उन्होंने की विस्फोटक पारियां खेली हैं।अभिषेक शर्मा में युवराज सिंह की छवि देखी जाती है। बता दें कि युवराज सिंह महानतम ऑलराउंडरों मे से एक रहे हैं, जिन्होंने भारत को 2007 का टी 20 विश्व कप और 2011 का वनडे विश्व कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई ।