Nalanda जिले के 791 शिक्षकों को को दिया गया नियुक्ति पत्र

Nalanda जिले के 791 शिक्षकों को को दिया गया नियुक्ति पत्र
 

बिहार न्यूज़ डेस्क  देखो सीएम नीतीश कुमार की चालाकी, घर के आंगन-चौके से निकली लुगाई. जिला के प्रभारी मंत्री और राज्य सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल ने जब शेखपुरा के डायट(शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान) भवन यह मुहावरा कही तो पूरा हॉल तालियों के साथ-साथ ठहाकों से गुंज उठा. सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से सरकारी शिक्षक बने जिले के 791 शिक्षकों को  नियुक्ति पत्र दिया गया है.

मुख्य समारोह डायट के भवन में किया गया, जहां प्रभारी मंत्री ने करीब दो सौ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया. मंत्री ने कहा कि इस देश में यदि वास्तव में किसी नेता ने महिला सशक्तीकरण को धरातल पर उतारा है तो वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार हैं. अन्य नेताओं ने महिला सशक्तीकरण की बात तो की पर किसी ने एक कदम भी बढ़ाने की हिम्मत नहीं जुटाई. परंतु, सीएम ने सरकारी नौकरियों और पंचायत में 50 फीसदी आरक्षण देकर धरातल पर महिला सशक्तीकरण को उतारने का काम किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्राओं को साइकिल देकर सीएम ने बेटियों के हौसलों को पंख लगाया है. 2006 में सीएम नीतीश कुमार ने ही आपसभी को नियोजित शिक्षक बनाया था और आज सरकारी कर्मी का भी दर्जा मिला है. इसलिए कहा जाता है कि सीएम की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है. डायट भवन में पटना में हो रहे सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया. इसके बाद मंत्री, डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर समारोह की शुरुआत की. मंत्री ने डायट की छात्राओं के स्वागत गान की जमकर प्रशंसा की.

 को जिला के सभी बीआरसी में भी समारोह आयोजित कर सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया. सदर प्रखंड के लिए डीआरसीसी भवन तो अन्य प्रखंडों के बीआरसी भवन पर समारोह हुआ. डीईओ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 791 नियोजित शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है.

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क