Allahabad सिविल लाइंस में छात्रा को अगवा करने का प्रयास

Allahabad सिविल लाइंस में छात्रा को अगवा करने का प्रयास
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा को थार और बाइक से आए असलहाधारी लड़कों ने अगवा करने का प्रयास किया. घटना छात्रा के स्कूल जाते समय सिविल लाइंस में पत्थर गिरजाघर के पास  सुबह हुई. छात्रा के विरोध पर आरोपियों ने रॉड से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो हमलावर धमकी देते हुए भाग निकले. सिविल लाइंस पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

कर्नलगंज इलाके की रहने वाली 11वीं की छात्रा सिविल लाइंस के एक अंग्रेजी स्कूल में पढ़ती है. छात्रा ने तहरीर दी है कि उसकी कक्षा में एक लड़का पढ़ता है. उसने उसके साथ कॉलेज में बदसलूकी की थी. इसकी शिकायत स्कूल में की थी. इसके बाद भी आरोपी अक्सर कमेंट करता रहा. पांच सितंबर को भी आरोपी छात्र ने जबरदस्ती की कोशिश की. विरोध पर जान से मारने की धमकी दी. डरवश छात्रा ने यह बात किसी से नहीं बताई. आरोप है कि  को आरोपी छात्र की बहन ने छात्रा की मां के मोबाइल पर कॉल कर धमकी दी.

 सुबह छात्रा साइकिल से स्कूल जा रही थी. पत्थर गिरजाघर पास चार लड़के थार और एक अन्य बाइक में आए और छात्रा को रोक लिया. आरोापियों ने पिस्टल सटाकर छात्रा को जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया. छात्रा ने शोर मचाया तो रॉड से मारकर लहूलुहान कर दिए. शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो आरेापी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. तहरीर पर सिविल लाइंस चार नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव ने बताया कि छात्रा की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. दो लड़कों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क