Dhanbad पटना जाने से पहले पुलिस जवान ने जमकर पी शराब, सड़क पर गिरा

Dhanbad पटना जाने से पहले पुलिस जवान ने जमकर पी शराब, सड़क पर गिरा
 

झारखण्ड न्यूज़ डेस्क, पटना के लिए ट्रेन पकड़ने से पहले पुलिसकर्मी ने इतनी शराब पी ली कि उसका चलना मुश्किल हो गया. रेलवे स्टेशन जाते समय वह कई बार सड़क पर गिरे। करीब दो घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान आसपास के दुकानदारों ने उसे होश में लाने और जगाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा. जब नशा कुछ कम हुआ तो उन्हें याद आया कि उन्हें गंगा-दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर पटना जाना है. शहर के स्टेशन रोड पर शुक्रवार की देर रात एक पुलिसकर्मी ने सड़क पर ही अपना बिस्तर लगा लिया. जिससे राहगीर हैरान रह गए। पुलिस जवान पूरी तरह से नशे में धुत्त था और बेहोश होकर श्रमिक चौक से स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क के बीचो-बीच पड़ा हुआ था. बाद में मामला सामने आया तो मोबाइल पेट्रोलिंग को सूचना दी गयी. इसी बीच कुछ युवा राहगीरों और स्थानीय दुकानदारों ने पुलिसकर्मी के चेहरे पर पानी छिड़का तो उसका नशा कुछ कम हुआ. इसी बीच मोबाइल पुलिस भी मौके पर पहुंची और नशे में धुत जवान को अपनी निगरानी में रेलवे स्टेशन ले गयी.

बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम पुलिसकर्मी ने श्रमिक चौक स्थित एक होटल में शराब पी थी. वह छुट्टी पर अपने घर पटना जा रहे थे. इस दौरान शराब पीने के बाद जब वह रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ा तो शायद वह खुद पर नियंत्रण खो बैठा और बीच सड़क पर लेट गया. हालांकि, गनीमत यह रही कि आसपास के दुकानदारों ने निगरानी कर उसका सामान सुरक्षित रख लिया। बाद में मामले की जानकारी मिलने पर एक पत्रकार ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे थाने ले जाया गया. नशे में धुत जवान के मुताबिक वह धनबाद एसएएफ में तैनात है और छुट्टी मिलने के बाद गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर पटना जा रहा था. धनबाद न्यूज़ डेस्क!!!