Begusarai 10 लाख नहीं देने पर छोटे पुत्र ने पिता पर चाकू से किया हमला
बिहार न्यूज़ डेस्क रतनपुर थाना क्षेत्र के पिपरा मोहल्ला में की सरेशाम 10 लाख रुपये नहीं देने पर छोटे पुत्र ने पिता पर चाकू से जानलेवा प्रहार कर दिया. पिता को बचाने के लिए बड़े पुत्र 36 वर्षीय अरविंद राय के आगे आ गया. इससे चाकू उसके पीठ में जा घुसा. दो जगह पीठ व एक जगह हाथ में जख्म के निशान हैं.
जख्मी राम निवास राय का पुत्र हैं. राम निवास राय हाथीदह में जीआरपी पुलिस हैं. घर परिवार के लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्प्ताल मे भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.
जख्मी के पिता ने बताया कि छोटा बेटा सोनल राय लगातार 10 लाख रुपये की मांग कर रहा था. वह ड्यूटी से घर पहुंचा था कि सोनल हमारे उपर चाकू से प्रहार कर दिया. अरविंद राय हमारी जान बचाने के लिए वह हमारे शरीर पर गिर गया. इससे सोनल ने अरविंद राय को ही चाकू से गोद-गोद कर जख्मी कर दिया. जख्मी के पिता ने बताया कि सोनल का ससुर की सुबह घर पहुंचा व शाम में घटना घटी. रतनपुर थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.
देसी पिस्टल और दो गोली के साथ दो बदमाश बंदी
थाना क्षेत्र के नारायणपीपर पंचायत से पुलिस ने रात्रि गश्ती में अवैध हथियार के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस, चार मोबाइल व एक हीरो ग्लैमर बाइक बरामद की है. थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नारायणपीपर निवासी युवराज कुमार पेसर हीरा सहनी व सावंत मोईनटोला निवासी विकेश कुमार पेसर रामप्रवेश राय है.
बेगूसराय न्यूज़ डेस्क