Chandigarh में हरिद्वार से जम्मू जा रही बस की ट्राले से भिडंत, एक यात्री की माैत

Chandigarh में हरिद्वार से जम्मू जा रही बस की ट्राले से भिडंत, एक यात्री की माैत
 

चंडीगढ़ न्यूज डेस्क।। हरिद्वार से जम्मू जा रही बस लुधियाना में जालंधर बाईपास के पास एक ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 35 लोग घायल हो गए. मंगलवार सुबह करीब 3 बजे जालंधर बाईपास के पास बस पंक्चर हो गई। ड्राइवर बस का टायर बदल रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही ट्रॉली सीधी हो गई

हादसे की सूचना मिलने पर थाना सलेम टाबरी की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां से 10 लोगों को चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल और पांच घायलों को निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से जम्मू भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक, जम्मू की एक बस यात्रियों को स्नान कराकर हरिद्वार से जम्मू लौट रही थी। मंगलवार सुबह करीब तीन बजे जब बस जालंधर बाईपास पर पहुंची तो टायर पंक्चर हो गया। बस ड्राइवर ने बस को साइड में रोक दिया और टायर बदलने लगा. बस में 43 यात्री सवार थे। इसी दौरान चौराहे की ओर से पूरी रफ्तार से आ रहे एक ट्रॉले ने बस में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। उसकी चीख सुनकर लोग एकत्र हो गए और तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया गया. ट्राला चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया। थाना सलेम टाबरी पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

हरियाणा न्यूज डेस्क​।।