Raipur में दुर्ग से नागपुर के बीच दौड़ेगी छत्‍तीसगढ़ की पहली वंदे मेट्रो

Raipur में दुर्ग से नागपुर के बीच दौड़ेगी छत्तीसगढ़ की पहली वंदे मेट्रो
 

रायपुर न्यूज डेस्क।। वंदे भारत के बाद अब रेलवे बोर्ड ने दुर्ग और नागपुर के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है। इसके लिए रेलवे बोर्ड की ओर से तैयारी की जा रही है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-रायपुर-अभनपुर मेट्रो ट्रेनें रायपुर से दुर्ग होते हुए जबलपुर तक चलेंगी। यह नवंबर या दिसंबर में चालू हो जायेगा. इसके लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. जब ये ट्रेनें चालू होंगी तो जीएसटी और अन्य टैक्स जोड़ने के बाद कुल किराया 386 रुपये या इसके आसपास हो सकता है।

दुर्ग से नागपुर के लिए पहली ट्रेन, 4.10 घंटे में पूरा होगा 264 किमी का सफर फिलहाल दुर्ग से नागपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। यह पहली ट्रेन होगी. हालांकि बिलासपुर से शिवनाथ एक्सप्रेस और इंटर सिटी एक्सप्रेस चल रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, मेल आदि एक दर्जन से अधिक ट्रेनें दुर्ग से होकर गुजरती हैं।

समय सारिणी अभी तय नहीं हुई है लेकिन यात्री उसी दिन वापस लौट सकेंगे। इसका शेड्यूल और रुकने वाले स्टेशन जल्द ही तय किए जाएंगे। इसमें इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा कि ट्रेन 24 घंटे के अंदर वापस आ जाए, ताकि जिन लोगों को जरूरी काम से नागपुर जाना है वो अपना काम पूरा करके वापस लौट सकें.

अन्य ट्रेनों की तुलना में किराया रु. 155 से रु. 360 सस्ता है
अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग से नागपुर तक अन्य ट्रेनों में थर्ड एसी का किराया 555 रुपये और सेकेंड एसी का किराया 760 रुपये है. इसकी तुलना में वंदे मेट्रो का किराया 155 रुपये से 360 रुपये कम होगा. उनकी यात्रा चार घंटे 10 मिनट में पूरी होगी. इतना ही नहीं यात्रियों को मासिक पास की सुविधा भी मिलेगी.

किराया साप्ताहिक, पाक्षिक या 20 दिनों के लिए एक तरफ का किराया होगा। इससे यात्रियों पर अधिक वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा और सस्ती रेल सेवा के लिए गैर-उपनगरीय खंड में ट्रेनें चलेंगी।

किसी नये प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है
रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि नए प्रोजेक्ट पर काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही यात्रियों को वंदे मेट्रो की सुविधा मिलेगी. इस रूट पर ट्रेन चलाना थोड़ा परेशानी भरा है. इस समस्या को जल्द सुलझाने के लिए उच्च स्तर पर काम चल रहा है और सभी दिक्कतों को दूर कर ट्रेनें चलाई जाएंगी.

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।