गिरफ्तार हुआ सीमेंट कारोबारी से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दीवान

एसीबी ने सोमवार को आदर्शनगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेशचंद्र को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हेड कांस्टेबल ने यह रकम शिकायत में आरोपी सीमेंट कारोबारी से राजीनामा करने की एवज में ली थी........
 
अजमेर न्यूज़ डेस्क !!! एसीबी ने सोमवार को आदर्शनगर थाने के हेड कांस्टेबल सुरेशचंद्र को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी हेड कांस्टेबल ने यह रकम शिकायत में आरोपी सीमेंट कारोबारी से राजीनामा करने की एवज में ली थी. दरअसल, कारोबारी की कंपनी का एक सीमेंट ढोने वाले टेंपो चालक से लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. टेंपो चालक ने कारोबारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसकी जांच हेड कांस्टेबल सुरेश कर रहे थे। दोनों पक्षों के बीच राजीनामा भी हुआ. इस्तीफा देने के एवज में हेड कांस्टेबल एक व्यापारी से दस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया।

एसीबी के पहुंचते ही थाने में मची भगदड़ : सोमवार की दोपहर करीब एक बजे एसीबी की टीम आदर्श थाना परिसर पहुंची. टीम को देखते ही थाने में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया, जिन्हें जहां जगह मिली वहां से भागते नजर आए। कई पुलिसकर्मी पैदल तो कई बाइक से घूमे। टीम की कार्रवाई के दौरान थाने में केवल 3-4 पुलिसकर्मी ही थे। सीआई दिनेश कुमावत चैंबर में मौजूद नहीं थे। एसीबी एएसपी भागचंद मीना ने बताया कि परिवादी व्यापारी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि हेड कांस्टेबल सुरेश चंद कांड में राजीनामा करने के नाम पर 10 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है. शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी की टीम ने सोमवार को कार्रवाई की. एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है.