चूरू में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का अपहरण, घटना का लाइव फुटेज आया सामने

चूरू में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का अपहरण, घटना का लाइव फुटेज आया सामने
 

चूरू न्यूज़ डेस्क !!! चूरू के रतनगढ़ में बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। उसे शराब पिलाई, फिर बुरी तरह से मारपीट कर रुपए छीन लिए। बुजुर्ग को मरा हुआ समझकर बदमाश मौके से फरार हो गए। बुजुर्ग के पास उसके पोते का फोन आने पर वारदात का खुलासा हुआ। 

  <a href=https://youtube.com/embed/fHbkT293r_s?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/fHbkT293r_s/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

पुलिस ने हुडेरा अगुणा निवासी माणकचंद माली की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। जिसमें माणकचंद ने बताया कि वह रामचन्द्र पार्क के पास स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालकर पैदल अपने गांव जा रहा था। इसी दौरान उसका रिश्तेदार रतनगढ़ के बीका निवासी बाबूलाल अपने दो साथियों घोटू व एक अन्य के साथ टैम्पो में प्रकाश पाठशाला के पीछे से आया। उन्होंने मुझे जबरन टेम्पो में बैठाया और मेगा हाईवे स्थित एक पावर हाउस में ले गए। चाकू की नोंक पर मुझे जबरन शराब पिलाकर पीटा और बैंक से 60 हजार रुपये व जरूरी कागजात छीन लिये. इसके बाद वे मुझे संगम टावर ले गए, वहां भी चाकू की नोंक पर मुझे जबरन शराब पिलाई और लात-घूंसों से पीटा। जब मैंने टैम्पो से भागने की कोशिश की तो उसने चाकू मारकर मेरी हत्या कर दी। आरोपी मुझे मरा हुआ समझकर सड़क पर छोड़ गए।

पुलिस ने बताया कि घटना के दौरान पोते का फोन आया था. तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और पीड़िता को अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज किया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई गिरधारी सिंह को सौंपी है।

 

राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!!