Kullu में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को आहार में सही पोषण के फायदे बताए
कुल्लू न्यूज़ डेस्क ।। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने पतलीकूहल में जागरूकता रैली निकाली और लोगों को अपने आहार में उचित पोषण के फायदे बताए। रैली को बाल विकास परियोजना अधिकारी धनीराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली मछली फार्म से पतलीकुहल चौक से नगर ब्रिज तक निकाली गई, जिसमें उचित पोषण से देश का ज्ञान होगा विषय के साथ लोगों को पोषण के बारे में जागरूक किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी धनीराम ने बताया कि इस वर्ष की थीम आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण बढ़ाकर एनीमिया को खत्म करना है और अन्य विभागों के सहयोग से हर क्षेत्र में पोषण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना है। इस दौरान निर्मला नीरू, संगीता, मीना, रक्षा, पुष्पलता, सुमित्रा, अंजना, पूजा, मंजू, गीता, शांता, निशा आदि मौजूद रहीं।
हिमाचल न्यूज़ डेस्क ।।