Jhansi दर्दनाक पति और दो बेटों की मौत से उजड़ गया संसार

Jhansi दर्दनाक पति और दो बेटों की मौत से उजड़ गया संसार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गुरसरांय थाना क्षेत्र के गांव अतरसुआ के पास सुबह हुए हादसे ने एक पल में हंसती खेलती तीन जिंदगियां लील ली. एक महिला के पति व उसके दो बेटों की मौत के बाद उसकी मांग उजड़ी और आंचल भी सूना हो गया. घटना स्थल पर चीख-पुकारें सुन आसपास का इलाका दहल उठा.

 गुरसरांय के अतरसुआ में ट्रैक्टर-ट्रॉली में चालक और उसकी मां समेत करीब 12 लोग सवार थे. जिनमें एक 15 दिन की नवजात बच्ची भी थी. चश्मदीदों की मानें तो जैसे ही े ट्रैक्टर ट्रॉली कच्चे रास्ते पर उतरी तो नीचे खाई की मिट्टी खिसकी और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, ट्राली पलट गई. ट्रॉली सवार पानबाई पत्नी बबलू, संतोषी, रिंकी, फूला, रघुवीर, रानू, सूरज अन्य को सिर, पैर, हाथ सहित अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं. वहीं बबलू, उसका बड़ा बेटा दीपक और, छोटा बेटा छोटू बीच में बैठे थे. वह निकल नहीं सके और ट्रॉली समेत नाले में गिर गए. यह लोग ट्रॉली के नीचे दब गए.

चीख-पुकार से दहला इलाका गांव सरसेड़ा के पास हुए हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई लोग मदद को दौड़े. करीब आकर देखा तो दर्दनाक मंजर था. महिलाएं, पुरुष, बच्चे, इधर-उधड़ पड़े थे. उनके शरीर से खून बह रहा था.

पिता-बेटों की मौत के बाद मचा कोहराम पिता और दो बेटों की मौत के बाद कोहराम मच गया. बबलू आदिवासी की मौत के बाद उसके बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया कि पांच भाई थे. उसमें से अब तीन ही बचे हैं. दीपक और छोटू सबसे छोटे थे. उनसे बड़े रानू, रघुवीर और रवि है. जबकि तीन बहनें भी हैं. मूंगफली उखाड़ने के लिए 4 भाई परिवार के साथ गुरसरांय के सरसेड़ा आए थे. रवि घर पर ही रुका था. बबलू की 3 बेटियों में दो की शादी हो चुकी है.

बड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव सरसेड़ा सड़क पर हादसे के बाद लोगों का कलेजा कांप उठा. आनन-फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण चीखें सुन एकत्रित हो गए. ट्रॉली नाले के ऊपर पलटी पड़ी थी. उसके नीचे शव दबे थे. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कड़ी मशक्कत के बाद उठाया गया तो उसके नीचे दो शव दबे थे. हालांकि एक किशोर को लोग फिर भी अस्पताल ले गए.

चीखें से दहल उठा अस्पताल  हुए हादसे के बाद जैसे ही घायलों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ तो दर्दभरी चीखें और रोने की आवाजों से लोगों का दिल दहल उठा. एक के बाद एक बच्चे, बूढ़े, जवान-महिलाएं पुरुष घायल आते रहे. आनन-फानन में उन्हें तुरंत इलाज दिया गया. डॉक्टरों की टीम ने तुरंत चेकअप किया.

 

 

झाँसी  न्यूज़ डेस्क