Kanpur नर्तकियों से गैंगरेप के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

Kanpur नर्तकियों से गैंगरेप के तीन आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गीडा क्षेत्र में एकला बंधे के पास  रात करीब 11 बजे पांच बदमाशों ने आर्केस्ट्रा संचालक की पिटाई कर दो नर्तकियों का अपहरण कर उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया. वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस की  सुबह बदमाशों से हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी गोली लगने से घायल हो गया, उसके दो साथी भी दबोच लिए गए. वहीं घटना में शामिल दो बदमाश मौके से फरार हो गए.

गोला के सहदोडांड़ निवासी आर्केस्ट्रा संचालक ने केस दर्ज कराया है. उसने पुलिस को बताया कि उसके साथ आर्केस्ट्रा में पंजाब के मानसा जिले की दो नर्तकियां काम करती हैं.  वह कुशीनगर के रामकोला में आयोजित समारोह में दोनों नर्तकियों को लेकर कार्यक्रम कराने गया था. कार्यक्रम के बाद वह दोनों नर्तकियों को बाइक से लेकर गोला वापस आ रहा था. रात में करीब 11 बजे राप्ती पुल पार कर एकला बंधे के पास पहुंचा था कि दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसे घेर कर रोक लिया. रुकते ही बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया और जबरन दोनों युवतियों को दो बाइक पर बैठाकर लेकर चले गए. उसने आसपास तलाश शुरू की तो कुछ देर बाद दोनों एकला बंधे से 500 मीटर आगे एक खेत में मिलीं.

पुलिस बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई.  सुबह बंधे के पास दो बाइक पर सवार पांच संदिग्धों को देख कर पुलिस ने घेराबंदी की तो उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और तीनों बाइक से गिर गए. पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. बदमाश की पहचान नीरज जायसवाल के रूप में जबकि पकड़े गए अन्य दोनों की पहचान कल्लू और जय निषाद के रूप में हुई. एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि फरार दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है. आरोपियों पर गैंगस्टर और रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी.

 

 

कानपूर न्यूज़ डेस्क