माचिया सफारी में 16 दिन बाद भी लेपर्ड वन विभाग की पकड़ से दूर

माचिया सफारी में काले हिरण का शिकार करने वाले लेपर्ड का 16 दिन बाद भी पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह माचिया पार्क और बाहर की तरफ लेपर्ड की तलाश वापस शुरू की.........
 
राजस्थान न्यूज़ डेस्क !!! माचिया सफारी में काले हिरण का शिकार करने वाले लेपर्ड का 16 दिन बाद भी पता नहीं चला है। वन विभाग की टीम ने सोमवार सुबह माचिया पार्क और बाहर की तरफ लेपर्ड की तलाश वापस शुरू की। इस दौरान लेपर्ड तीन बार नजर आया लेकिन घनी झाड़ियों के बीच ओझल हो गया। माचिया पार्क की दीवारों को भी ऊंचा किया जा रहा है, ताकि लेपर्ड न घुस पाए। इसके साथ ही पार्क से निकलने वाले सभी बरसाती नालों को जालियों से पैक किया जा रहा है। वन विभाग के ट्रैकुलाइजर बंशीलाल ने बताया कि लेपर्ड कई बार टीम को नजर आया है लेकिन घनी झाड़ी होने से उसे ट्रैकुलाइज नहीं किया जा सका। इसके साथ ही वन विभाग की टीम लेपर्ड के पगमार्क के आधार पर उसका पीछा करने की कोशिश कर रही है।

<a href=https://youtube.com/embed/7EsLgZGLplA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/7EsLgZGLplA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">