Lucknow नक्शे के हिसाब से नहीं बनी थी इमारत, व्यापारी भी लगातार कर रहे हैं इसकी मांग

Lucknow नक्शे के हिसाब से नहीं बनी थी इमारत, व्यापारी भी लगातार कर रहे हैं इसकी मांग
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  टांसपोर्ट नगर में ढही बिल्डिंग की जांच लखनऊ एलडीए की टीम ने भी शुरू कर दी है. प्राधिकरण के अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा तथा मुख्य नगर नियोजक कौशवेन्द्र कुमार गौतम ने  मौके का निरीक्षण किया. वे अपने साथ स्वीकृत मानचित्र और सम्पत्ति विभाग की फाइलें ले गए थे. नक्शे से ध्वस्त बिल्डिंग का मिलान करने के लिए ढांचे व कालम बीम से निर्माण का आकलन किया गया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इमारत नक्शे के हिसाब से नहीं बनी थी. अब टीम अपनी रिपोर्ट तैयार करने में लगी है.

ट्रांसपोर्ट नगर के भूखण्ड संख्या सी-54 पर बना कॉम्प्लेक्स बीते  ढहने से आठ लोगों की दबकर मौत हो गई थी. 28 घायलों का इलाज चल रहा है. इसकी जांच के लिए एलडीए वीसी ने अपर सचिव की अध्यक्षता में कमेटी बनाई थी. मुख्य नगर नियोजक (सीटीपी) भी कमेटी में हैं. ढही बिल्डिंग का करीब 30 प्रतिशत मलबा अब भी मौके पर पड़ा है. इसी का आकलन कर एलडीए के अफसरों ने पड़ताल की. सीटीपी ने नक्शे के हिसाब से बिल्डिंग का मिलान कराया तो पता चला कि नक्शे के हिसाब से नहीं बनी थी. इसमें दोनों तरफ व आगे सेटबैक नहीं छोड़ा गया था. दोनों का निर्माण एक जैसा लगा. कमेटी ने भूखण्ड की भी दो घंटे तक नापजोख कराई, जिससे पता चले कि कहीं ज्यादा कब्जा तो नहीं था. मुख्य नगर नियोजक ने बताया कि एक-दो दिन में रिपोर्ट तैयार कर वीसी को सौंप दी जाएगी.

ट्रांसपोर्टनगर में ढही बिल्डिंग के बगल की बिल्डिंग की भी एलडीए जांच कर रहा है. इसका भूखण्ड संख्या 55 है. इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से प्राधिकरण ने सील कराया है.

जीएम की तरफ से एलडीए को पत्र भेजा जा रहा है. हम भी शासन को पत्र लिखेंगे.

सुषमा खर्कवाल, महापौर

व्यापारी भी लगातार कर रहे हैं इसकी मांग

यहां के व्यापारी भी लगातार सीवर लाइन डलवाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वे पूर्व में कई बार नगर निगम, एलडीए, जलनिगम व जलकल को ज्ञापन दे चुके हैं. मंत्रियों-विधायक को भी ज्ञापन दिया था, हैं और संज्ञान ले रहे हैं.

फोरेंसिक यूनिवर्सिटी की टीम ने भी की नापजोख

ट्रांसपोर्टनगर में बिल्डिंग गिरने के मामले की जांच को एक कमेटी शासन स्तर से बनी है. दूसरी कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने बनाई है. एलडीए की कमेटी वीसी प्रथमेश कुमार ने गठित की है. इसमें अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा, मुख्य नगर नियोजक कौशवेन्द्र गौतम, एलडीए अधिशासी अभियन्ता तथा जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह शामिल हैं. वहीं, नेशनल फोरेंसिक साइंस, गांधीनगर की टीम भी जांच कर रही है.  इस टीम ने भी ढही बिल्डिंग की पड़ताल की. विशेषज्ञों ने नमूने एकत्र कराए हैं. बिल्डिंग के एक से दूसरे पिलर की दूरी नापी. साथ ही कालम व बीम की लम्बाई व चौड़ाई की भी नाम जोख की है.

 

 

लखनऊ न्यूज़ डेस्क