Lucknow लोहिया पथ पर कार से युवक को 50 मीटर घसीटा, मौत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क लोहिया पथ पर जियामऊ मोड़ के पास देर रात तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया. टक्कर मारने के बाद बेकाबू कार आइसक्रीम ठेले के साथ ही विक्रेता को 50 मीटर तक घसीटती गई. आगे जाकर ई-रिक्शा से टकरा कर रुकी. इससे आइसक्रीम विक्रेता की मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा ड्राइवर को मामूली चोट आई. लोगों ने कार ड्राइवर व साथियों को दबोचने का प्रयास किया तो वे गाड़ी छोड़कर भाग निकले.
मूलरूप से अयोध्या के मुराई पुरवा नेवरा निवासी राजेन्द्र यादव (32) जियामऊ में रहकर 1090 चौराहे के पास आइसक्रीम का ठेला लगाते थे. देर रात करीब डेढ़ बजे वह ठेला लेकर घर लौट रहे थे. लोहिया पथ पर जियामऊ मोड़ के पास पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने ठेले में टक्कर मारी और उन्हें रौंद दिया. हादसे के बाद भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की. कार के बोनट में फंसकर वह घिटसते गए. करीब 50 मीटर आगे खड़े ई-रिक्शा से टकराकर कार रुक गई. हादसा देख अफरातफरी मच गई. लोगों की भीड़ जुटती देख कार सवार भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने आइसक्रीम विक्रेता को मृत घोषित कर दिया. वहीं ई-रिक्शा चालक निलमथा निवासी पंकज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. राजेन्द्र के परिवार में पत्नी निधि व चार वर्ष का बेटा गोविंद हैं. इंस्पेक्टर गौतमपल्ली के मुताबिक राजेन्द्र के पिता रामरूप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है.
बीकेटी के विक्रांत सिंह के नाम पंजीकृत है कार: चौकी इंचार्ज जियामऊ सूर्य सेन ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है. कार बीकेटी के नवी नंदना निवासी विक्रांत सिंह के नाम पंजीकृत है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार में दो युवक और दो युवतियां थीं.
100 किमी प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार में थी कार : प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के समय कार 100 किमी प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार में थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आइसक्रीम ठेले के परखचे उड़ गए. सड़क पर काफी दूर तक आइसक्रीम फैल गई. लोगों का कहना है कि कार की रफ्तार कम होती तो इतना बड़ा हादसा न होता.
लखनऊ न्यूज़ डेस्क