Noida शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर ठगी

Noida शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर ठगी
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कराने के नाम पर लाखों रुपये ट्रांसफर करा लिए. मुनाफा होने पर पीड़ित ने अपनी रकम मांगी तो आरोपियों ने उन्हें धमकी दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सिविल लाइंस के रामगंगा विहार निवासी युवक निखिल रस्तोगी ने बताया कि टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ठगों उन्हें जोड़ लिया. इसके बाद शेयर मार्केट में रकम लगवा ली. धीरे धीरे आरोपियों ने ढाई लाख रुपये लगवा लिए. पीड़ित को इसमें काफी मुनाफा हुआ. इसके बाद ठगों ने उन्हें न तो उनकी रकम वापस की और न ही मुनाफा दिया. पीड़ित ने अपनी रकम मांगी तो आरोपी धमकी देने लगे. पीड़ित ने बताया कि कमल , रोहित शर्मा , आशीष , संतोष मयंक तिवारी , शाह नोमन , रणजीत वर्मा औऱ प्रशांत ने अपने अपने खातों में रकम ट्रांसफर कराई थी. यह रकम 22 अप्रैल से 16 मई तक जमा की गई है. पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है.

दिनेश चंद रस्तोगी के पुत्र के नाम 99 में हुआ था नामांतरण

पूर्व विधायक दिनेश चंद रस्तोगी के पुत्र उमेश चंद रस्तोगी के नाम भवन संख्या 4 चक्कर की मिलक का नामांतरण जनवरी 99 में हुआ था इससे पहले यह भवन दिनेश चंद रस्तोगी के नाम था. इसमें भी आवंटन अवधि का उल्लेख नहीं होने पर शासनादेश का हवाला देकर 15 वर्ष की अवधि पूरी बता कर मकान खाली करने को कहा है. इसी तरह कांग्रेस की नेता इंदिरा मोहिनी के नाम एलाट भवन 1979 में एलाट हुआ उनकी मृत्यु के बाद कंपनी बाग स्थित भवन संख्या दो में विजय लक्ष्मी रह रही हैं इसे अवैध माना गया है.

 

 

नोएडा न्यूज़ डेस्क