Buxar अपराध पर अंकुश लगाने को पुलिस का ऑपरेशन त्रिनेत्र, पुलिस कप्तान ने कहा-अपराध के खिलाफ आमलोग का सहयोग अपेक्षित
बिहार न्यूज़ डेस्क क्राइम और क्रिमिनिल्स पर कंट्रोल के लिए बक्सर पुलिस ने ऑपरेशन त्रिनेत्र शुरु किया है. इसके तहत शहर से लेकर गांवों तक जिले के विभिन्न हिस्सों में तकरीबन एक हजार कैमरे लगवाए जाएंगे. इस दिशा में काम शुरु हो चुका है.
पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि अपराध नियंत्रण के लिए यह ऑपरेशन शुरु किया गया है, जिसका नाम रखा है ऑपरेशन त्रिनेत्र. इसके तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में स्थित संवेदनशील जगहों पर कैमरे लगवाए जा रहे हैं. दूसरे जिलों और यूपी से सटने वाली सीमा पर भी कैमरे लगाए जा रहे हैं. शहर में तकरीबन दो सौ कैमरे लगाए जाने हैं. इसके लिए नगर परिषद से समन्वय बनाया गया. कप्तान ने बताया कि 62 कैमरे लग भी चुके हैं. बाकी पर काम जारी है.
इसी तरह डुमरांव नगर में 150 कैमरे लगाए जाने हैं. उन्होंने बताया कि पूरे जिले में अभी तक एक हजार कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
एनएच पर भी आवश्यकता मुताबिक कैमरे लगाए जाएंगे. इसके लिए एनएच अथॉरिटी के अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. पुलिस कप्तान ने कहा कि इसमें आम जन का भी सहयोग अपेक्षित है. ज्यादा से ज्यादा लोग अपने स्तर से भी कैमरे लगाएं, ताकि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.
57 लोगों को मिलाखोया या चोरी गया मोबाइल
बक्सर. पुलिस ऑफिस में 57 लोगों को उनका खोया या चोरी गया मोबाइल लौटाया गया. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने खुद सभी धारकों को उनका मोबाइल सुपुर्द किया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत बीते चार सालों में पुलिस ने अभी तक सैकड़ों लोगों को उनका चोरी गया या
बक्सर न्यूज़ डेस्क