Ranchi झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव की आशंका

Ranchi झारखंड में समय से पहले विधानसभा चुनाव की आशंका
 

रांची न्यूज डेस्क।। झारखंड विधानसभा चुनाव अक्टूबर महीने की शुरुआत में हो सकते हैं. चुनाव दो या तीन चरणों में हो सकते हैं. यह संभावना भारत निर्वाचन आयोग और राज्य मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग की तैयारियों से बन रही है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग की एक टीम भी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को रांची पहुंची. आयोग की टीम में वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त धर्मेंद्र शर्मा, वरिष्ठ उप चुनाव आयुक्त नीतीश कुमार व्यास, मुख्य सचिव अरविंद आनंद आदि शामिल हैं.

रांची पहुंचने के बाद टीम ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. गुरुवार को टीम राज्य में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त सुधार कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेगी.

बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी की जायेगी. इधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर टीम के पहुंचने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, एसपीएनओ अमोल वी. होमकर, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा और रांची जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

पिछली बार पांच चरणों में चुनाव हुआ था
साल 2019 में झारखंड विधानसभा चुनाव पांच चरणों में हुए थे. बताया जा रहा है कि इस बार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दो या तीन चरणों में चुनाव कराने की सिफारिश की है. जल्द चुनाव पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इसका जवाब तो चुनाव आयोग ही दे सकता है.

हालांकि, उन्होंने कहा है कि विधानसभा का कार्यकाल छह महीने खत्म होने से पहले कभी भी चुनाव हो सकते हैं. इधर, विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया जाना है. आपत्तियां लेने के बाद 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

हरियाणा और महाराष्ट्र में एक साथ हो सकते हैं चुनाव
समय से पहले विधानसभा चुनाव कराने का कारण यह है कि हरियाणा और महाराष्ट्र में सितंबर/अक्टूबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में 30 सितंबर से पहले चुनाव कराना कानूनी बाध्यता है. इन तीन राज्यों के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव कराने से समय और संसाधनों की बचत होगी.

झारखंड न्यूज डेस्क।।