6 अगस्त से होगा सरदारपुरा सेवा समिति का निशुल्क भंडारा

लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होने में अभी समय है, लेकिन सेवा शिविर और भंडारा आयोजकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाबा रामदेव के मेले में सूर्यनगरी बन जाती है सेवा नगरी. पं. विजयदत्त पुरोहित ने गुरुवार को सरदारपुरा में बाबा रामदेव पद यात्रा सेवा समिति की ओर से लगाए जाने वाले 30वें नि:शुल्क भंडारे का पोस्टर बैनर का विमोचन किया...........
 
जोधपुर न्यूज़ डेस्क !!! लोक देवता बाबा रामदेव का मेला शुरू होने में अभी समय है, लेकिन सेवा शिविर और भंडारा आयोजकों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाबा रामदेव के मेले में सूर्यनगरी बन जाती है सेवा नगरी. पं. विजयदत्त पुरोहित ने गुरुवार को सरदारपुरा में बाबा रामदेव पद यात्रा सेवा समिति की ओर से लगाए जाने वाले 30वें नि:शुल्क भंडारे का पोस्टर बैनर का विमोचन किया। सेवा समिति अध्यक्ष कन्हाई लाल भाटी एवं मेला अध्यक्ष चेतन भाटी ने बताया कि स्वर्गीय अशोक भाटी एवं फतेह सिंह भाटी की स्मृति में आयोजित शिविर के तहत 6 अगस्त को विनायक, ध्वजारोहण, महाप्रसादी, जागरण का आयोजन किया जाएगा।

निःशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन, ठंडा पानी उपलब्ध कराया जायेगा। यह शिविर चांददास के फैंटा रामदेवजी का मंदिर मंडला में और 2 सितंबर से 12 सितंबर तक जोधपुर से रामदेवरा तक तीर्थयात्रियों को मुफ्त चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराने के लिए आयोजित किया जाएगा। सेवा शिविर के सफल संचालन के लिए समिति के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं. इस अवसर पर समिति के संजय अस्थाना, पिंटू, हेमराज, विजय प्रकाश, धीरज जांगिड़, हिमांशु जांगिड़, हिमांशु भाटी, देवेन्द्र भाटी, लक्ष्मण आदि सदस्य मौजूद रहे।