Nalanda घर में ताला लगा राजगीर घूमने गया था परिवार

Nalanda घर में ताला लगा राजगीर घूमने गया था परिवार
 

बिहार न्यूज़ डेस्क नूरसराय प्रखंड के ककड़िया स्कूल में सच्चिदानंद प्रसाद शिक्षक के रूप में तैनात हैं. वे परिवार के साथ बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में प्रभुचंद प्रसाद के मकान में किराये पर रहते थे.  वे स्कूल चले गये थे. उनका परिवार फ्लैट में ताला लगाकर घूमने के लिए राजगीर जा रहा है. उनके फ्लैट में सीसीटीवी कैमरा लगा है.

राजगीर जा रहे उनके पुत्र को मोबाइल के माध्यम से पता चला कि घर में कोई घुस गया है. उसने पिता को फोन किया. शिक्षक ने मकान मालिक को यह जानकारी दी.

दुकान से पहुंचे घर:उस समय मकान मालिक देवीसराय मोहल्ला में अपनी कपड़े की दुकान पर बैठे थे. सूचना मिलते ही वे तुरंत घर पहुंच गये. शिक्षक का फ्लैट खुला था. उन्होंने एक बदमाश को पकड़ लिया. इसी दौरान दूसरे ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद नीचे खड़ी बाइक पर बैठकर तीन बदमाश भाग गये.

भागने से पहले बदमाशों ने अलमारी का ताला तोड़कर जेवर व नगर रुपये लूट लिये. शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हुए तब घटना की जानकारी हुई. सूचना पाकर सदर डीएसपी नुरुल हक, सदर डीएसपी न् व थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक मौके पर पहुंचे.

सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तीन बदमाश दिख रहे हैं. गोली मांस को छूते हुए निकल गयी है. उनकी हालत खतरे से बाहर है. जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी है. मामले की जांच चल रही है.

-नुरुल हक, सदर डीएसपी

 

नालंदा  न्यूज़ डेस्क