Varanasi सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी कविता

Varanasi सभी वर्गों के लिए महत्वपूर्ण है राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी कविता
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   बीएचयू के हिंदी विभाग और भारतीय सामाजिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की ओर से आयोजित ‘हिन्दी राष्ट्रवादी कवियों की साहित्यिक-सामाजिक विरासत सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के सन्दर्भ में’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन राष्ट्रवादी कविता और सांस्कृतिक चेतना पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रवाद और राष्ट्रवादी कविता सभी के लिए महत्वपूर्ण हैं.

कृषि शताब्दी सभागार में  दूसरे सत्र के प्रतिभागी सत्र की अध्यक्षता प्रो. विजय कुमार शाण्डिल्य ने की. इसमें विशाखापट्टनम से आईं प्रो. जे. विजया भारती प्रो. संतोष कुमार सिंह, डॉ. किंगसन सिंह पटेल, डॉ. अनुराधा शुक्ला, रायबरेली से आए अवधेश शर्मा ने विचार रखे. अकादमिक सत्र ‘राष्ट्रीय सांस्कृतिक काव्यधारा विविध स्वर’ की अध्यक्षता प्रो. विनय कुमार सिंह ने की. अगले सत्रों में डॉ. शुभांगी श्रीवास्तव ने देशभक्ति और राष्ट्रवाद के अंतर को स्पष्ट करते हुए रवीन्द्रनाथ ठाकुर के राष्ट्रवादी विचारों का परिचय दिया. समापन सत्र में स्वागत वक्तव्य हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. वशिष्ठ द्विवेदी ने दिया. अध्यक्षता करते हुए कला संकाय प्रमुख प्रो. मायाशंकर पाण्डेय ने की. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत्यकाम थे.

 

 

वीसीएलएफ में बच्चे दिखा रहे प्रतिभा

दिल्ली पब्लिक स्कूल वाराणसी चिल्ड्रेन लर्निंग फाउंडेशन (वीसीएलएफ)’ खेल सप्ताह चल रहा है. कार्यक्रम में प्री-नर्सरी से कक्षा 11 तक के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं. उद्घाटन मुख्य अतिथि पहलवान और बनारस केसरी मुकेश यादव ने किया था. विशेष आकर्षण अर्णव हलदार की एक शानदार कुश्ती नृत्य रही.

इसके अलावा सितंबर में आयोजित सीबीएसई एथलीट्स क्लस्टर-5 और काशी सांसद खेल प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा. विद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ राजगढ़िया ने एथलेटिक शिक्षक रामू, स्केटिंग कोच पवन चौरसिया की सराहना की. प्रधानाचार्य मुकेश शेलत और प्रशासनिक अधिकारी डॉ. मुक्ति पांडेय ने प्रतिभागियों को बधाई दी. खेल सप्ताह पर विद्यालय की एकेडमिक हेड मुनमुन सेन, सभी विंग की समन्वयक किरण शर्मा, सुनीपा सान्याल, काकुली मुखर्जी, रोली मानखंड और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

वाराणसी न्यूज़ डेस्क