अब WhatsApp में चैटिंग करना होने वाला है और भी मजेदार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में आने वाला है ये कमाल का फीचर

अब WhatsApp में चैटिंग करना होने वाला है और भी मजेदार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में आने वाला है ये कमाल का फीचर
 

टेक न्यूज़ डेस्क -स्टिकर WhatsApp के मजेदार फीचर में से एक हैं। चैटिंग के दौरान ज्यादातर यूजर स्टिकर का इस्तेमाल करते हैं। अब चैटिंग का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि जल्द ही ऐप में GIPHY के एनिमेटेड स्टिकर मिलने वाले हैं। इसके अलावा स्टिकर ट्रे में आइटम जोड़ने की सुविधा भी मिलेगी। आधिकारिक चैनललॉग से यह जानकारी मिली है।

नया WhatsApp अपडेट जारी
WhatsApp के आधिकारिक चैनललॉग पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, नए अपडेट के तहत प्लेटफॉर्म में GIPHY सपोर्ट दिया गया है। इसके आने से यूजर एनिमेटेड स्टिकर के जरिए अपनी भावनाओं को बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे। यह फीचर खास तौर पर तब काम आएगा जब यूजर कोई ऐसा स्टिकर भेजना चाहेंगे जो उनके पर्सनल स्टिकर ट्रे में उपलब्ध नहीं होगा। ऐसे में GIPHY यूजर्स को WhatsApp पर आए मैसेज का रिप्लाई करने के लिए परफेक्ट एनिमेटेड स्टिकर मुहैया कराएगा।

मूव स्टिकर फंक्शन का मिलेगा सपोर्ट
GIPHY स्टिकर के अलावा चैटिंग ऐप WhatsApp में मूव स्टिकर फंक्शन भी जोड़ा गया है। इससे यूजर अपने पसंदीदा स्टिकर को स्टिकर ट्रे में अपनी सुविधा के अनुसार रीअरेंज कर सकेंगे। इस अपडेट से स्टिकर को एक्सेस करना काफी आसान हो जाएगा।

कब उपलब्ध होंगे दोनों फीचर
WhatsApp ने दोनों फीचर लॉन्च कर दिए हैं। आने वाले हफ्तों में iPhone यूजर्स को सबसे पहले GIPHY और मूव स्टिकर फीचर का सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल यह साफ नहीं किया गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए इसका सपोर्ट जारी होगा या नहीं।

वॉइस चैट मोड
मैसेजिंग ऐप WhatsApp Meta AI में वॉयस चैट मोड फीचर जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इसके आने से यूजर बोलकर Meta AI का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे सर्चिंग प्रोसेस आसान हो जाएगी और यूजर एक्सपीरियंस भी बेहतर होगा। हालांकि, अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि यह फंक्शन कब जारी होगा।