जल्द ही टेक मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 8360mAh बैटरी वाला Realme पैड, 8MP कैमरा के साथ मिलेगा इतना कुछ

जल्द ही टेक मार्केट में तहलका मचाने आ रहा 8360mAh बैटरी वाला Realme पैड, 8MP कैमरा के साथ मिलेगा इतना कुछ
 

टेक न्यूज़ डेस्क -Realme मार्केट में अपना नया पैड लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग पैड का नाम Realme Pad 2 Lite है। कंपनी ने अभी तक पैड की लॉन्च डेट कन्फर्म नहीं की है। इस बीच, My Smart Price ने इस डिवाइस को SIRIM और EMT सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा है। SIRIM में डिवाइस के मॉनीकर की पुष्टि हो गई है। वहीं, EMT सर्टिफिकेशन में यह कन्फर्म हो गया है कि पैड 15 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

पैड 2 का टोन्ड-डाउन वर्जन

शुरुआत में माना जा रहा था कि कंपनी पैड 3 लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, क्योंकि RMP2402 नाम के डिवाइस को कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। हालांकि, लेटेस्ट SIRIM लिस्टिंग से कन्फर्म हो गया है कि यह पैड 3 नहीं बल्कि पैड 2 का टोन्ड-डाउन वर्जन है। पिछली लीक्स के मुताबिक, यह पैड पहले ही BIS सर्टिफिकेशन पास कर चुका है और इसे कैमरा FV5 पर भी देखा जा चुका है।

8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
BIS लिस्टिंग में इस अपकमिंग पैड के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, लेकिन कैमरा FV के मुताबिक यह डिवाइस 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से लैस होगा। वहीं, इसके फ्रंट में कंपनी 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। फिलहाल आइए जानते हैं Realme Pad 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Realme Pad 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस पैड में 2000x1200 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 11.5 इंच का 2K डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। पैड में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स है। पैड 2 8GB रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Arm Mali G57 GPU के साथ MediaTek Helio G99 चिपसेट दिया गया है। पैड 2 के रियर में फोटोग्राफी के लिए 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पैड में दी गई बैटरी 8360mAh की है, जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।