भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है Tecno Pova 6 Neo 5G स्मार्टफोन, जानिए फोन में कौन-कौन से मिलेंगे फीचर्स
टेक न्यूज़ डेस्क -टेक्नो भारतीय बाजार में पोवा 6 सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बढ़ा सकता है। इसके तहत नए टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी मोबाइल को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। दरअसल, डिवाइस को लेकर टिप्स्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर की है। कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही पेश किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले पोवा 6 नियो 4जी ग्लोबल मार्केट में आ चुका है। आइए लेटेस्ट लीक को विस्तार से जानते हैं।
टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी इंडिया लॉन्च डिटेल्स (लीक)
टिपस्टर मुकुल शर्मा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर टेक्नो पोवा 6 नियो 5जी की डिटेल्स शेयर की हैं।
आप नीचे दिए गए पोस्ट में देख सकते हैं कि फोन को जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है।
टिपस्टर के मुताबिक, डिवाइस में AIGC पोर्ट्रेट, AI कटआउट, AI मैजिक इरेज़र, Ask AI जैसे शानदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मिलने की संभावना है।
इस लीक से उम्मीद की जा सकती है कि ब्रांड कुछ दिनों में Tecno Pova 6 Neo 5G के बारे में अपडेट ला सकता है।
Tecno Pova 6 Neo 4G के स्पेसिफिकेशन
5G मॉडल के भारत आने की खबर है। जबकि Pova 6 Neo 4G को अप्रैल में ग्लोबली पेश किया गया था। जिसकी डिटेल आप आगे देख सकते हैं।
डिस्प्ले: Tecno Pova 6 Neo स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुलएचडी+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें पंच-होल स्टाइल नॉच और 120Hz रिफ्रेश रेट है।
चिपसेट: Tecno Pova 6 Neo में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक हीलियो G99 अल्टीमेट ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। जिसके साथ ग्राहकों को 2.2GHz क्लॉक स्पीड मिलती है।
स्टोरेज: Tecno Pova 6 Neo में 8GB रैम, 8GB वर्चुअल रैम है जो फोन की फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 16GB रैम की ताकत देता है। जबकि इसमें 128GB और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
कैमरा: फोटोग्राफी के लिए POVA 6 Neo में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर और AI लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
अन्य: Tecno Pova 6 Neo में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 5GHz WiFi, ब्लूटूथ 5.1 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।