जून की गर्मी से पाना चाहते हैं राहत तो आप भी जरूर जाए देश की इन जगहों पर घूमने, सिर्फ 10 हजार रुपये आएगा खर्च

मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी हर किसी की सांसें छीन रही है। वहीं, गर्मी की छुट्टियां भी खत्म हो गई हैं। ऐसे में हर कोई अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए ठंडी जगहों की तलाश में रहता है......
 

ट्रेवल न्यूज़ डेस्क !!! मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी हर किसी की सांसें छीन रही है। वहीं, गर्मी की छुट्टियां भी खत्म हो गई हैं। ऐसे में हर कोई अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिए ठंडी जगहों की तलाश में रहता है। आइए हम आपको ऐसी तीन जगहों से रूबरू कराते हैं, जहां आप सिर्फ 10 हजार रुपये खर्च करके पहुंच सकते हैं। साथ ही आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हुए मौज-मस्ती भी कर सकते हैं।

अगर आप जून में कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आप पहली जगह दार्जिलिंग को बना सकते हैं, क्योंकि जून में घूमने के लिए दार्जिलिंग से बेहतर कोई जगह नहीं है। महज 10 हजार रुपये खर्च कर आप यहां तीन से चार दिन बिता सकते हैं। अगर आप दिल्ली से आ रहे हैं तो करीब तीन हजार रुपये में दार्जिलिंग के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, खाने-पीने के साथ-साथ लोकल टूर पर करीब 6-7 हजार रुपये का खर्च आएगा।

अगर आपने दार्जिलिंग का प्लान बना लिया है तो जान लें कि वहां क्या घूमना है। यहां आप सबसे पहले मिरिक और पशुपति के दर्शन कर सकते हैं, जो नेपाल की सीमा पर स्थित है। इसके अलावा बतासिया लूप, टाइगर हिल और यिगा चोलंग बौद्ध मठ की खूबसूरती आपका दिल चुरा लेगी। तीस्ता नदी में रिवर राफ्टिंग का मजा ही अलग है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एडवेंचर राइड करने से यात्रा की लागत बढ़ सकती है।

अगर आप गर्मी से छुटकारा पाना चाहते हैं और जून में घूमना चाहते हैं तो मुन्नार से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। आप कम समय और कम बजट में मुन्नार की यात्रा कर सकते हैं। मुन्नार की यात्रा के लिए जून से सितंबर का समय सबसे अच्छा माना जाता है, क्योंकि मानसून में यहां की खूबसूरती बिल्कुल अलग होती है। तीन-चार दिन की यात्रा के लिए आपको करीब 10 हजार रुपये खर्च करने होंगे।

मुन्नार में आप मट्टुपेट्टी बांध, लॉकहार्ट टी पार्क, मीसापुलिमला, चियाप्पारा झरने आदि देख सकते हैं। यहां का खाना काफी शानदार है, जिसका स्वाद आपको जिंदगी भर याद रहेगा। अगर आप दिल्ली से मुन्नार जाना चाहते हैं तो आपको एर्नाकुलम जंक्शन से टिकट लेना होगा। आप एर्नाकुलम से बस लेकर मुन्नार पहुंच सकते हैं। ये सफर करीब दो से ढाई घंटे में पूरा होगा. मुन्नार में आपको बजट होटल मिल जाता है, जो जेब पर भारी नहीं पड़ता।

अगर आप गर्मियों के दौरान पहाड़ों में घूमना चाहते हैं तो धर्मशाला जा सकते हैं। दिल्ली से धर्मशाला तक आपको वोल्वो मिल जाती है, जो आपको रात भर के सफर पर धर्मशाला पहुंचाती है। धर्मशाला में आपको बजट होटल आराम से मिल जाएंगे, लेकिन खाना थोड़ा महंगा हो सकता है। हालांकि, 10 हजार के बजट में आप तीन-चार दिन की यात्रा आराम से पूरी कर सकते हैं।