Allahabad बेकाबू ट्रक की टक्कर से नैनी स्टेशन की दीवार ढही, महिला दबकर घायल

Allahabad बेकाबू ट्रक की टक्कर से नैनी स्टेशन की दीवार ढही, महिला दबकर घायल
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  नैनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर चार की दीवार  देर रात एक बेकाबू ट्रक की टक्कर से ढह गई. दीवार के मलबे में दबकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक महिला यात्री गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी ने ट्रक को कब्जे में लेकर घायल महिला को रेलवे हॉस्पिटल में भर्ती कराया है.

मूलतमऊ टीकमगढ़ की सरोज देवी (24) अपने पति दयाल समेत 19 लोगों के साथ महाकुम्भ में काम के लिए प्रायगराज आई है. देर रात पैसेंजर ट्रेन से सभी 19 लोग प्लेटफॉर्म नंबर चार पर उतरे थे. सरोज देवी कैंटीन के पास पानी भरने के लिए जैसे ही पहुंची तभी रेलवे लोको साइडिंग से रिफाइंड लादकर डांडी के लिए जा रहे ट्रक ने प्लेटफार्म की दीवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसके मलबे में सरोज दब गई. यह देख उसके साथियों में चीख पुकार मच गई. सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंच गई. महिला को मलबे से बाहर निकालकर रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया. जीआरपी ने ट्रक को कब्जे में ले लाया है.

खड़े ट्रक में घुसे बाइक सवार, युवक की मौत

मेवालाल की बगिया चौराहे पर  भोर दो बाइक सवार खड़ी ट्रक में घुसकर हादसे का शिकार हो गए जिसमे एक युवक की मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दो महिलाएं घायल हो गई. कौशाम्बी के नौविया गांव का घनश्याम सरोज, दिनेश कुमार दूबे, रीना दूबे, सोनाली पांडेय  छिवकी रेलवे स्टेशन आए थे. गुजरात से आ रहे रिश्तेदार को रिसीव करने के बाद वह बाइक से लौटने लगे. मेवालाल की बगिया के पास पहुंची वैसे ही सामने खड़े ट्रक में दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गए. हादसे में 22 वर्षीय घनश्याम सरोज की मौत हो गई.

 

 

इलाहाबाद न्यूज़ डेस्क