Bareilly बहन को आत्महत्या को उकसाने के शक में करा दी महिला की हत्या
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क संजय नगर रोड स्थित बारात घर के पास रूपवती के दो हत्यारोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनसे हत्या में प्रयुक्त बाइक, तमंचा व मोबाइल बरामद कर वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी सार्थक की बहन ने आत्महत्या कर ली थी. उसे शक था कि इसमें रूपवती का हाथ है. इसी के चलते उसने दो दोस्तों संग मिलकर हत्या साजिश रची. तीसरा हत्यारोपी अभी फरार है.
रूपवती की 16 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने संजय नगर निवासी सार्थक व सिकलापुर निवासी सागर को गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी निखिल चंद्रा फरार है जो मठ की चौकी का रहने वाला है. बारादरी पुलिस के मुताबिक, पकड़े गये आरोपी सार्थक ने हत्याकांड के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी. उसने पुलिस को बताया कि मृतका रूपवती संजय नगर स्थित उसकी ही गली में रहती थी व उसके परिवार से विवाद था. उसके परिवार वालों को मरवाने की धमकी देती थी. अप्रैल 2024 को उसकी 17 साल की बहन पल्लवी घर के कमरे में फंदे पर लटकी मिली थी. उसी दिन से सार्थक के दिमाग में यह बात बैठ गई कि उसकी बहन की हत्या रूपवती ने ही की है. इसी बीच नई बस्ती माधौबाड़ी के रहने वाले जगदीश नामक तांत्रिक से मिला तो उसने उसकी बहन की मौत में किसी महिला के शामिल होने की बात बताई. इसके बाद सार्थक ने साथी सागर व निखिल चंद्रा से संपर्क कर असलहा-कारतूस का इंतजाम किया. इसके बाद तीनों ने रूपवती को मारने की योजना तैयार की.
दोनों को हत्या करने को दिए थे 20 -20 हजार
रूपवती कुंवर बैंक्वेट हॉल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थी. 16 को सार्थक वहीं था. निखिल सागर के पीछे बाइक पर बैठा था. पहचान छिपाने को दोनों ने हेलमेट लगाए थे. दूर से सार्थक ने रूपवती की पहचान कराई थी. निखिल ने गोली मारी व श्मशान भूमि तिराहे की तरफ भाग गए थे. थोड़ी देर बाद सार्थक भी पीछे-पीछे वहां से चला गया. असलहा व बाइक भागे हुए निखिल के पास थी. काम पूरा होने पर सार्थक ने दोनों को 20-20 हजार रुपये देने की बात तय की थी.
बरेली न्यूज़ डेस्क