Bareli ब्रांडेड के नाम पर कपड़ा बेच रहे छह पर मुकदमा

Bareli ब्रांडेड के नाम पर कपड़ा बेच रहे छह पर मुकदमा
 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  रेमंड के नाम पर फर्जी तरीके से बरेली में कपड़ा बेचने का खुलासा हुआ है. मामले में रेमंड कंपनी की ओर से पुलिस ने 6 लोगों पर फर्जीवाड़ा एवं कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. नकली कपड़ों पर रेमंड ब्रांड का फर्जी लोगो लगाकर मार्केट में बड़े स्तर पर कपड़े की सप्लाई होती थी.

मुंबई के हुसैन मेनसन आर स्टोल खड़क मार्ग निवासी सलीम खान ने कोतवाली पुलिस को बताया, वह वैलाइट कंपनी में चेकिंग का कार्य करते हैं. शिकायत पर  बरेली में जांच को आए.  उन्होंने इस्लामियां मार्केट में स्टार टेलर के मालिक फरहाद की दुकान पर जांच की. वहां से 50.35 मीटर, गुड्डू बटन स्टोर के यहां से 66 मीटर, अनाम क्लाथ हाउस के मालिक अयान के यहां 21.50 मीटर और आधुनिक क्लाथ सेंटर के मालिक आलम खान की दुकान से 85 मीटर रेमंड लोगो का नकली कपड़ा बरामद हुआ. अस्पताल रोड सब्जी मंडी के पास अमर टेक्सस्टाइल के मालिक गुरमीत सिंह की दुकान से 135.50 मीटर रेमंड लोगो का नकली कपड़ा मिला. आर्य समाज गली में स्थित विनायक टेक्सस्टाइल के मालिक विकास अग्रवाल की दुकान से 15.60 मीटर कपड़ा बरामद हुआ. जांच पड़ताल के बाद सलीम ने सभी दुकानों पर फर्जीवाड़ा की रिपोर्ट बनाने के बाद पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया. सूचना पर कोतवाली पुलिस ने रेमंड ब्रांड लोगो लगा कपड़ा जब्त कर लिया. उनकी सैंपलिंग कराई गई.
इंस्पेक्टर कोतवाली हिमांशु निगम का कहना है सैंपल लेकर कपड़ा सील कराया गया है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी.

बरेली न्यूज़ डेस्क