Meerut मवाना में गाड़ी हटाने को लेकर बवाल, 16 घायल
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क गांव खेड़की जदीद में देर रात रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस दौरान दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को दौड़ा दिया. हल्का इंचार्ज की ओर से दोनों पक्षों के नौ लोगों के खिलाफ हमला समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पांच को जेल भेज दिया है.
खेड़की जदीद निवासी रोहताश और चन्द्रराम में देर रात रास्ते में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया. थोड़ी देर बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये. दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके दौरान एक-दूसरे के ऊपर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करते हुए पथराव कर दिया. दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए. इस दौरान गांव में अफरातफरी मच गई. मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पथराव कर रहे लोगों को दौड़ा दिया और घायल ललिता, पंकज, सुमित, अंकित, सरोज अंजलि, निक्की, अतुल, पंकज, शिवानी, राजेश, नितेश, सोनम, रूबी, सोहनवीर, उमा को मवाना सीएचसी में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान गंभीर रूप से घायल 19 वर्ष की अंजलि समेत छह को जिला अस्पताल के रेफर कर दिया है. हल्का इंजार्च एसआई सतेन्द्र कुमार की ओर से रोहताश और चन्द्रराम पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने राजू उर्फ राजबीर, सोहनवीर, राजेश, निक्की और सुमित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विवाद के चलते एंबुलेंस में तड़पती रही युवती
एंबुलेंस में एक साथ तीन घायलों को लाए जाने के विवाद में गंभीर रूप से घायल युवती आधे घंटे तक एंबुलेंस में पड़ी तड़पती रही. युवती की सांसें उखड़ रही थी, लेकिन चालक एंबुलेंस में एक ही मरीज को ले जाने की जिद पर अड़ा रहा. अंत में उसे लखनऊ से तीनों मरीजों को ले जाने का निर्देश मिला. देर रात गांव खेड़की जदीद में दो पक्षों में विवाद के दौरान पथराव हो गया था. एक पक्ष की 19 वर्षीय युवती अंजली गंभीर घायल हो गई. उसी के परिवार के दो लोग और घायल थे. डॉक्टरों ने युवती और दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. एंबुलेंस चालक ने एक एंबुलेंस में सिर्फ एक मरीज को ले जाने की बात कही, जबकि डॉक्टर और अन्य स्टाफ दोनों घायलों को भी ले जाने को कहने लगे. ड्राइवर ने एंबुलेंस रोक दी
मेरठ न्यूज़ डेस्क