Meerut पिता का कारोबारी साझेदार निकला किशोरी का कातिल

Meerut पिता का कारोबारी साझेदार निकला किशोरी का कातिल
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गोसाईंगंज के एक गांव में 17 वर्षीय किशोरी का कातिल उसके पिता का बिजनेस पार्टनर अजीज निकला. शादीशुदा और दो बच्चों का पिता होने के बाद भी अजीज किशोरी पर साथ रहने का दबाव बना रहा था. वह उसे भगा कर मुंबई ले जाने के प्रयास में था.  रात उसने व्हाट्सऐप कॉल कर किशोरी को नहर किनारे मिलने के लिए बुलाया था. वहां से मुंबई भगा ले जाना चाहता था. मना करने पर उसके किसी अन्य से प्रेम प्रसंग का शक हो गया. इसके बाद गमछे से गला घोंटकर मार डाला था.

सनसनीखेज हत्याकांड की तफ्तीश के दौरान अजीज का मोबाइल पुलिस के हाथ लग गया था. मोबाइल में पुलिस को अजीज और किशोरी की फोटो एक साथ मिली. इससे उस पर शक गहरा गया. पुलिस ने हिरासत में लेकर आरोपित से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार के मुताबिक अजीज सुशांत गोल्फ सिटी के कटरा बक्कास गांव का रहने वाला है.  सुबह नहर पटरी किनारे किशोरी का शव पड़ा मिला था. हत्याकांड के राजफाश के लिए इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी की निगरानी में दो टीमें बनी थीं. तीसरी सर्विलांस और चौथी क्राइम टीम को भी लगाया गया. तफ्तीश में पुलिस को घटना से संबंधित अहम सुराग मिले.

20 हजार लेकर पहुंचा था पटरी किनारे मिलने

अजीज ने  रात किशोरी को मिलने के बुलाया था. वह 20 हजार रुपये लेकर मिलने पहुंचा था. दोनों अक्सर नहर किनारे मिलते थे. कुछ दिन से उसे किशोरी पर शक भी था कि उसका किसी और से प्रेम प्रसंग है. घटना के दिन किशोरी पहुंची तो अजीज ने मुंबई चलने का दबाव बनाया. विरोध पर हत्या कर दी.

मोबाइल में आपत्तिजनक फोटो से लगा सुराग

पुलिस टीम ने किशोरी के घर के मोबाइल की कॉल डिटेल चेक की. मोबाइल कब्जे में ले लिया. कॉल डिटेल्स में पता चला कि तीन चार महीने से किशोरी के पिता के मोबाइल से अजीज को रोज 15-20 फोन काल की जा रही थी. इसमें व्हाट्सएप कॉल के भी साक्ष्य मिले. पुलिस ने पिता से पूछताछ की तो पता चला कि वह अजीज को चार से पांच कॉल ही करते थे. आशंका पर पुलिस ने अजीज को हिरासत में लिया. मोबाइल फोन जब्त कर लिया. मोबाइल में उसकी किशोरी के साथ आपत्तिजनक फोटो मिली. इससे शक और गहरा गया. पुलिस की पूछताछ में अजीज ने स्वीकार किया कि किशोरी से उसका प्रेम प्रसंग था.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क