Meerut बेटे ने सौतेली मां और पिता की हत्या का रचा षड्यंत्र

Meerut बेटे ने सौतेली मां और पिता की हत्या का रचा षड्यंत्र
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   पारा पुलिस ने  पिता और सौतेली मां की हत्या की साजिश रचने वाले बेटे को उसके किराएदार दोस्त संग गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से तमंचा और कारतूस मिले. पुलिस के दबिश देने पर हत्या की सुपारी लेने वाला उन्नाव का हिस्ट्रीशीटर भाग निकला. बेटे ने पिता के दूसरी शादी करने और सम्पत्ति हाथ से निकलने के भय से हत्या का प्लान बना रहा था.

मां की हत्या कर हमें अकेला छोड़ा,कर ली दूसरी शादी एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि भपटामऊ निवासी राजेंद्र रावत ने करीब 16 साल पहले पत्नी की हत्या की थी. जिसके आरोप में उसे जेल हुई. कुछ साल पहले जमानत पर छूटने के बाद राजेंद्र ने बेटे राहुल से दूरी बना ली थी. मां की हत्या और पिता के जेल जाने के बाद से राहुल और उसकी बहन ननिहाल में पले थे. जमानत पर आने के बाद राजेंद्र ने बेटे से सम्पर्क नहीं रखा और जगदेई से दूसरी शादी कर ली. यह बात राहुल को पसंद नहीं थी. एडीसीपी ने बताया कि पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी. जिसके आधार पर  रात भपटामऊ के पास से राहुल और बाराबंकी लोनी कटरा निवासी ऑटो ड्राइवर शिवम को गिरफ्तार किया गया. इंस्पेक्टर ने बताया कि शिवम काफी वक्त से राहुल के मकान में किराए पर रहता है. जिसने हत्या को अंजाम दिलाने के लिए उन्नाव निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकित वर्मा को बुलाया था.

राहुल ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले उसे टीबी की बीमारी हो गई. पिता को इस बात का पता था. पर, राजेंद्र ने बेटे की सुध नहीं ली. राहुल काफी परेशान था. उसे डर सता रहा था कि पिता मकान के साथ दूसरी सम्पत्ति सौतेली मां को दे सकते हैं. एडीसीपी के मुताबिक हत्या की सुपारी दो लाख में दी गई थी.

हत्या की तारीख की थी

राहुल ने साजिश रचने के साथ पिता और सौतेली मां की हत्या की तारीख की थी. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि के घर शादी है. जिसकी वजह से काफी चहल पहल रहेगी. इस दौरान राजेंद्र और जगदेई की हत्या की जानी थी. पुलिस को भटकाने के लिए हत्या के बाद सामान बिखेरने का प्लान था. जिसे लगे कि लूट का विरोध करने पर हत्या हुई है.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क