पाकिस्तान में भूस्खलन की चपेट में आई यात्री वैन, दो सैनिकों समेत तीन लोगों की मौत
इस्लामाबाद, 3 सितंबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक यात्री वैन भूस्खलन की चपेट आ गई। इस हादसे में दो सैनिकों समेत तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।
दासू के जिला पुलिस अधिकारी मुख्तियार अहमद ने बताया कि सोमवार को उत्तरी गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र की ओर जा रही यात्री वैन दासू क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घायल व्यक्ति को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने चेतावनी दी है कि प्रांत के कुछ हिस्सों में और अधिक बारिश होने की संभावना है। जिससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की वजह से यात्रा और भी मुश्किल हो जाएगी।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बताया कि पिछले महीने पाकिस्तान में बीते 24 घंटों में मानसून से संबंधित घटनाओं में 20 लोग मारे गए थे। जिससे अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 215 हो गई है।
एनडीएमए की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में बारिश से उत्पन्न दुर्घटनाओं और बाढ़ के कारण कुल 43 लोग घायल हुए हैं। वहीं जुलाई में शुरू हुए मानसून सीजन में अब तक घायल होने वालों की संख्या 405 हो गई है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, मृतकों में 108 बच्चे और 32 महिलाएं शामिल हैं। पूर्वी पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जहां 86 लोगों की मौत हुई। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में 65 और दक्षिणी सिंध प्रांत में 37 लोगों की मौत हुई है।
--आईएएनएस
एफजेड/