होलाष्टक के समापन पर आज जरूर करें यह उपाय, सालभर धन से भरी रहेगी तिजोरी

होलाष्टक के समापन पर आज जरूर करें यह उपाय, सालभर धन से भरी रहेगी तिजोरी
 
होलाष्टक के समापन पर आज जरूर करें यह उपाय, सालभर धन से भरी रहेगी तिजोरी

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: फाल्गुन मास में कई व्रत त्योहार पड़ते हैं जिसमें होली का पर्व खास माना जाता है। इस साल होली का त्योहार 14 मार्च को है। होली से आठ दिन पहले होलाष्टक लग जाता है और इसे शुभ समय हीं माना जाता है मान्यता है कि होलाष्टक में किसी भी तरह के शुभ और मांगलिक नहीं करने चाहिए ऐसा करने से कष्ट उठाना पड़ सकता है।

पंचांग के अनुसार इस साल होलाष्टक का आरंभ 7 मार्च चुका है और समापन 13 मार्च यानी आज होलिका दहन पर हो जाएगा। ऐसे में होलाष्टक की रात कुछ उपायों को अगर किया जाए तो व्यक्ति धनवान हो सकता है तो हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

होलाष्टक पर आज करें यह काम—
होलाष्टक की रात घर के प्रवेश द्वार पर आटे का पंचमुखी दीपक जलाएं माना जाता है कि ऐसा करने से भगवान हनुमान प्रसन्न होकर कृपा करते हैं। इसके अलावा होलाष्टक की रात हनुमान जी की विधिवत पूजा करें भगवान को पान अर्पित करें इसके बाद अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें

होलाष्टक के समापन पर आज जरूर करें यह उपाय, सालभर धन से भरी रहेगी तिजोरी

माना जाता है कि इस उपाय को करने से हनुमान जी भक्तों की सारी मनोकामनाओं को पूरा कर देते हैं। होलाष्टक की रात हनुमान बाहुक और हनुमान चालीसा का पाठ तीन बार करें माना जाता है कि ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और धन लाभ मिलता है। करियर कारोबार में अगर सफलता पानी है तो होलाष्टक की रात महामृत्युंजय का जाप जरूर करें।

होलाष्टक के समापन पर आज जरूर करें यह उपाय, सालभर धन से भरी रहेगी तिजोरी