Makar Sankranti 2025 पर इन 5 कामों को करने से जीवनभर पड़ेगा पछताना
![Makar Sankranti 2025 पर इन 5 कामों को करने से जीवनभर पड़ेगा पछताना](https://newswala.in/static/c1e/client/96013/downloaded/77ced2556395248f4757dd70446c0ee9.jpg)
ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन मकर संक्रांति को बहुत ही खास माना जाता है जो कि सूर्य को समर्पित दिन होता है इस दिन स्नान दान और पूजा पाठ का विशेष विधान होता है मान्यता है कि मकर संक्रांति के पावन दिन सूर्य साधना करने से आरोग्यता का वरदान मिलता है और दुख संकट में कमी आती है।
इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए वरना जीवनभर पछताना पड़ेगा, तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
मकर संक्रांति पर न करें ये काम—
मकर संक्रांति का दिन बेहद ही शुभ माना जाता है ऐसे में इस दिन भूलकर भी बिना स्नान किए भोजन ग्रहण न करें। मान्यता है कि ऐसा भोजन अशुद्ध हो जाता है। मकर संक्रांति के दिन स्नान दान का खास महत्व होता है लेकिन इस दिन भूलकर भी तेल का दान नहीं करना चाहिए। इस दिन तेल दान करने से अशुभता जीवन में आती है और परिवार में रोग बीमारियां बनी रहती है।
मकर संक्रांति के दिन सफेद चावल, और नुकीली चीजों का दान भी करने से बचना चाहिए। इस दिन भूलकर भी तामसिक भोजन या शराब का सेवन न करें। ऐसा करने से नकारात्मकता फैलती है। मकर संक्रांति पर घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं लौटाना चाहिए। उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर दें।