Bhadrapad Pradosh Vrat 2024 भोलेनाथ के क्रोध से बचना है तो भाद्रपद माह के प्रदोष पर न करें ये गलतियां
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन प्रदोष व्रत को बेहद ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार पड़ता है पंचांग के अनुसार अभी भाद्रपद मास चल रहा है और इस माह का पहला प्रदोष व्रत 31 अगस्त को रखा जाएगा।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार प्रदोष व्रत शिव साधना की पूजा अर्चना को समर्पित होता है इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना जाता है लेकिन इसी के साथ ही कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें प्रदोष व्रत पर गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना जीवन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं साथ ही आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा। तो आज हम आपको बता रहे हैं कि वो कौन से काम हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करने चाहिए।
प्रदोष व्रत के दौरान न करें ये काम—
आपको बता दें कि प्रदोष व्रत पर वाद विवाद या फिर झगड़ा आदि नहीं करना चाहिए वरना जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ सकता है इस दिन झूठ बोलने से बचें किसी को अपशब्द न कहें। इसके अलावा बड़े और बुजुर्गों का अपमान करने से भी बचना चाहिए वरना महादेव क्रोधित हो सकते हैं इस दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि उसे कुछ न कुछ दान जरूर दें।
ऐसा करने से शिव की कृपा बरसती है प्रदोष व्रत के दिन तामसिक चीजों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए इस दिन भूलकर भी मांस, मदिरा, लहसुन, प्याज आदि का सेवन न करें वरना समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इस दिन काले रंग के वस्त्रों को भी धारण करने से बचें। इसके अलावा सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए।