जन्माष्टमी पर भूलकर भी न करें ये काम, भगवान कृष्ण हो सकते हैं नाराज़
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन जनामष्टमी को बहुत ही खास माना गया है जो कि भादों का त्योहार है। इसी पावन दिन पर भगवान विष्णु के अवतार श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। जिसे जन्माष्टमी के तौर पर देशभर में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है जन्माष्टमी पर भक्त भगवान कृष्ण की विधि विधान से पूजा करते हैं और दिनभर उपवास आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से प्रभु की असीम कृपा बरसती है।
हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। यही कारण है कि जन्माष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के अंधेरे पखवाड़े के आठवें दिन मनाई जाती है इस साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 25 अगस्त दिन रविवार को दोपहर 3 बजकर 39 मिनट से से लेकर अगले दिन यानी की 26 अगस्त को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगी। ऐसे में इस साल जन्माष्टमी का पावन पर्व 26 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी माना गया है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें जन्माष्टमी पर गलती से भी नहीं करने चाहिए वरना पाप लगता है तो आज हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
जन्माष्टमी पर न करें ये काम—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जन्माष्टमी का दिन बेहद शुभ माना गया है ऐसे में इस दिन कोई भी ऐसा काम नहीं करना चाहिए जिससे भगवान कृष्ण नाराज़ हो और जातक को अशुभ परिणाम झेलने पड़ें। जन्माष्टमी के दिन घर आए किसी गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि उसे कुछ न कुछ दान जरूर करें
ऐसा करने से ईश्वर की कृपा बनी रहती है और अन्न की कमी नहीं होती है इसके अलावा इस दिन वाद विवाद या फिर गृहक्लेश नहीं करना चाहिए वरना घोर पाप लगता है और जीवन में मानसिक तनाव हमेशा बना रहता है। जन्माष्टमी के मौके पर किसी को अपशब्द न कहें और न ही बड़े बुजुर्गों का अपमान करें ऐसा करने से श्री कृष्ण नाराज़ हो सकते हैं। इस दिन पशु पक्षियों को भी नहीं सताना चाहिए।