रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​

रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट
 
रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन एकादशी व्रत को बहुत ही खास माना गया है जो कि हर माह में दो बार आता है । ऐसे साल में कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं एकादशी की तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है इस दिन भक्त भगवान श्री हरि की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​

पंचांग के अनुसार कार्तिक माह में पड़ने वाली एकादशी को रमा एकादशी के नाम से जाना जा रहा है इस दिन ​माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करने से आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं और सुख समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है इस बार रमा एकादशी का व्रत 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ और व्रत करना लाभकारी होता है लेकिन कुछ ऐसे भी काम हैं जिन्हें एकादशी तिथि पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए वरना व्यक्ति पाप का भागी कहलाता है, तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं। 

रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​

एकादशी के दिन न करें ये काम—
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार एकादशी के दिन भूलकर भी चावल का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसा करना वर्जित माना गया है। इससे व्यक्ति अगले ​जन्म में रेंगने वाला जीव बनता है। इसके अलावा एकादशी के दिन वाद विवाद या क्लेश नहीं करना चाहिए इससे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। रमा एकादशी पर क्रोध करने से बचें और न ही मन में बुरे विचार उत्पन्न होने देना चाहिए।

रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​

इस दिन किसी गरीब या असहाय को सताना नहीं चाहिए। एकादशी के दिन जीव जन्तुओं को भी हानि नहीं पहुंचाएं वरना भगवान नाराज़ हो सकते हैं और जातक पाप का भागी बनता है। एकादशी पर घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए बल्कि उसे कुछ न कुछ दान जरूर करें। 

रमा एकादशी पर भूलकर भी न करें ये काम, लगेगा घोर पाप, छा जाएगा आर्थिक संकट ​​​​​​​