Hartalika Teej 2024 दुर्भाग्य से बचना है तो हरतालिका तीज पर न करें ये 5 काम
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सनातन धर्म में कई सारे व्रत पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व होता है लेकिन हरतालिका तीज सुहागिनों के लिए बहुत ही खास दिन माना गया है इस दिन महिलाएं उपवास आदि रखते हुए पूजा पाठ करती हैं। हरतालिका तीज पर विशेष रूप से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है
इस साल तीज का व्रत 6 सितंबर को किया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सौभाग्य बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में मधुरता व प्रेम सदा बना रहता है लेकिन कुछ ऐसे भी काम होते हैं जिन्हें हरतालिका तीज के दिन गलती से भी नहीं करना चाहिए वरना दुर्भाग्य बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में तनाव पैदा होता है तो आज हम आपको उन्हीं के बारे में बता रहे हैं।
हरतालिका तीज पर न करें ये काम—
आपको बता दें कि हरतालिका तीज का पर्व सौभाग्य प्राप्ति का त्योहार होता है ऐसे में इस दिन महिलाएं भूलकर भी काले रंग के वस्त्र न धारण करें इसे बहुत ही अशुभ माना गया है ऐसा करने से पति पत्नी के रिश्तों में तनाव आता है और नकारात्मकता भी बनी रहती है इस दिन लाल, हरे और पीले रंग के वस्त्र धारण करना उत्तम होता है।
इस दिन महिलाओं को क्रोध करने से बचना चाहिए वरना घर में नकारात्मकता बढ़ सकती हैं। साथ ही किसी की बुराई भी नहीं करनी चाहिए। हरतालिका तीज के दिन घर आए गरीब को खाली हाथ नहीं लौटना चाहिए इसे अशुभता बढ़ती है ऐसे में उसे कुछ न कुछ दान जरूर करें। तीज की रात्रि और दोपहर के समय भूलकर भी सोना नहीं चाहिए बल्कि भगवान का भजन कीर्तन करें ऐसा करना लाभकारी माना जाता है सोने से दुर्भाग्य बढ़ता है। हरतालिका तीज का व्रत अगर आप करती है तो उसे बीच में नहीं छोड़ना चाहिए इसे अशुभ माना जाता है।