सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि

सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि
 
सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: पंचांग के अनुसार अभी सावन का महीना चल रहा है जो कि भोलेनाथ को समर्पित है इस पूरे महीने पड़ने वाले सोमवार को भक्त उपवास रखते हैं और महादेव की पूजा करते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शिव की असीम कृपा बरसती है और वे प्रसन्न हो जाते हैं ऐसे में अगर आपने भी सावन सोमवार का व्रत किया है तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा सावन सोमवार व्रत के उद्यापन की सही विधि के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि

सावन सोमवार व्रत उद्यापन विधि—
आपको बता दें कि सावन का आखिरी सोमवार 19 अगस्त को पड़ रहा है ऐसे में इस दिन उद्यापन के लिए सबसे पहले सुबह जल्दी उठकर स्नान करें इसके बाद साफ वस्त्रों को धारण करें अब पूजा स्थल पर गंगाजल का छिड़काव करें इसके बाद पूजा स्थल पर केले के चार खम्बे के द्वारा चौकोर मंडप तैयार करें मंडप को पुष्पों और बंदनवार से सजाएं।

सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि

इसके बाद पूर्व की ओर मुख करके बैठे और लकड़ी के आसन को मंडप के बीच में रख दें। उस पर सफेद वस्त्र बिछाकर शिव पार्वती की प्रतिमा स्थापित करें और चौकी पर चंद्रमा को भी किसी पात्र में रखकर स्थापित करें। अब स्वयं को खुद करने के लिए हाथ में जल लेकर इस मंत्र का जाप करें और अपने उपर जल छिड़के। 

सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि

मंत्र का करें जाप—
‘ॐ पवित्रः अपवित्रो वा सर्वावस्थांगतोऽपिवा। यः स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स वाह्यभ्यन्तर शुचिः॥’

फिर भगवान की प्रतिमा को चंदन, रोली और अक्षत का टीका लगाएं पुष्प माला अर्पित कर पंचामृत का भोग लगाएं और सफेद मिठाई भी अर्पित करें इसके बाद शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल, दूध, दही, शहद, घी और गंगाजल अर्पित करें साथ ही बिल्व पत्र, धतूरा और भांग चढ़ाएं। अब मनोकामना पूर्ति के लिए काले तिल डालकर शिवलिंग पर 11 लोटे जल अर्पित करें पूजा करने के बाद भोजन ग्रहण करें और उद्यापन के दिन केवल एक ही समय भोजन करना होगा। 

सावन सोमवार व्रत का कैसे करें उद्यापन? यहां जानें सही विधि