शनि क्रोध को करना है शांत, तो सावन के अंतिम शनिवार जरूर करें 4 ये काम
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू पंचांग के अनुसार आज यानी 17 अगस्त को सावन माह का अंतिम शनिवार है और इसी दिन शनि प्रदोष का व्रत भी किया जा रहा है जो कि शिव और शनि की पूजा के लिए उत्तम माना जा रहा है शनिवार के दिन प्रदोष पड़ने के कारण ही इसे शनि प्रदोष व्रत का नाम दिया गया है। इस दिन शनि और शिव की पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है लेकिन इसी के साथ ही अगर सावन के आखिरी शनिवार के दिन कुछ उपायों को किया जाए तो शनि के क्रोध को शांत कर उनकी कृपा पाई जा सकती हैं तो आज हम आपको इन्हीं उपायों के बारे में बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
सावन शनिवार करें ये खास काम—
आज सावन का आखिरी शनिवार है ऐसे में आज के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करें इसके साथ ही भगवान को उड़द की दाल, लोहे की कील और सरसों तेल अर्पित करें मान्यता है कि इन चीजों में शनि का वास होता है इन्हें अर्पित करने से शनि देव प्रसन्न होकर कृपा करते है साथ ही साढ़ेसाती का प्रकोप भी कम हो जाता है।
इसके अलावा शनिवार के दिन गरीबों, जरूरतमंदों, असहाय व मजदूरों की सहायता जरूर करें। ऐसा करने से शनि का क्रोध शांत होता है। साथ ही उन्हें कुछ न कुछ दान जरूर करें। ऐसा करने से लाभ मिलता है आप इस दिन सरसों तेल, काले वस्त्र, उड़द दाल, चप्पल और छाता का दान कर सकते हैं इसे शुभ माना गया है।
ज्योतिष अनुसार शनि दोष से मुक्ति के लिए आज के दिन शनि के बीज मंत्र का जाप करना उत्तम रहेगा। लेकिन इस मंत्र का जाप कम से कम 30 बार जरूर करें। ऐसा करने से शनि कृपा प्राप्त होती है। शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें साथ ही उसमें जल चढ़ाएं और दीपक जलाएं ऐसा करने से शनि प्रसन्न हो जाते हैं।