भारत का इकलौता मंदिर जहां पुत्र के साथ विराजमान हैं हनुमान जी, दर्शन मात्र से खत्म होते हैं पिता-पुत्र के बीच के मतभेद!
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा अर्चना को समर्पित है वही मंगलवार का दिन हनुमान पूजा के लिए उत्तम माना गया है इस दिन भक्त प्रभु की विधिवत पूजा करते हैं और उपवास आदि भी रखते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है
इसी के साथ ही आज हम आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी के एक प्रसिद्ध मंदिर के बारे में बता रहे हैं जहां पवनपुत्र हनुमान अपने पुत्र मकरध्वज के साथ विराजमान है और इनकी पूजा अर्चना व दर्शन करने से पिता पुत्र के झगड़े समाप्त हो जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा इसी मंदिर के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर गुजरात—
आपको बता दें कि गुजरात के द्वारका से करीब चार मील दूर बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर स्थित है। इस मंदिर का इतिहास करीब 500 वर्ष पुराना माना जा रहा है मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां भगवान हनुमान अपने पुत्र से पहली बार मिले थे। इस मंदिर में भगवान हनुमान के साथ उनके पुत्र मकरध्वज की प्रतिमा स्थापित है और यहां दर्शन करने से भक्तों के कष्टों का निवारण हो जाता है।
बेट द्वारका हनुमान दंडी मंदिर को लेकर एक मान्यता काफी प्रचलित है कि जिन पिता पुत्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद या मतभेद होता है। तो ऐसे में इस मंदिर के दर्शर कर लें तो उनके बीच चल रहे मतभेद व झगड़ें समाप्त हो जाते हैं साथ ही हनुमान जी के आशीर्वाद से पिता पुत्र के बीच प्रेम और स्नेह बना रहता है।